आप भी उनमे से एक हो सकते है जो अपने android फ़ोन में iOS का मजा लेना चाहते हो तो ये post आपके लिए है. आपको थैंक्स करना चाहिए Android के easily customization हो सकने वाले interface की जो आपको आजादी देता है किसी भी launcher को इनस्टॉल करने की, आप इन launchers को gesture support के साथ भी use कर सकते है. इसके आलावा आपको Google Play Store पर ऐसे अनेको apps मिल जायेंगे जो आपको अपने phone की home screen को customize कर के iOS जैसा look दे सकते हो.
![]() |
iOS theme download for android in Hindi- Pic Credit |
आप launcher का इस्तेमाल कर के अपने फ़ोन की home screen और UI change कर सकते हो. इसके अलावा बहुत से ऐसे theme packs और icons packs available है जिसकी मदद से आप iOS जैसे look पा सकते हो. चलिए समय बर्बाद न करते हुए आपको बताते है के कैसे आप अपने android फ़ोन का look iOS जैसा कर सकते है.
3 Best Apps to Get iOS-like Experience on Android in Hindi
1. Launcher iOS 14
iOS 14 में बहुत सरे new features है जिसमे से privacy features तो बहुत जयादा important है. इन्ही तरह के मजे लेने के लिए आप install कर सकते है Launcher iOS 14 जिससे आपके android फ़ोन की screen ही चेंज हो जाएगी. By default, dock 4 apps को support करता है और ज्यादातर icons iOS १४ जैसे ही लगते है. Menu को long-press करने पर आपको jiggle effect भी देखने को मिलेगा.
Right में swipe करने पर आपको widget area मिलेगा जिसमे आप widgets को add और remove कर सकते हो. Developers ने बहुत ही अच्छा काम किया है और आप हैरान हो जाओगे ये देख कर के अब आपका फ़ोन बिलकुल iOS जैसा दिखने लगा है. निचे से swipe करने पर Control Center मिल जायेगा जो के बेहद अच्छे तरीके से काम करता है.
सरे icons home screen पर ही show होते है, और किसी folder पर tap करने पर आपको जाना पहचाना Pop-Up देखने को मिलेगा. यह app ads को support करता है. यह ads हमेशा आते रहते है जब भी आप किसी settings को tap करते है, यह अनुभव अच्छा नहीं लगता और ये ही इस app का सबसे down side है.
2. iOS 11 Style
हो सकता है आपको iOS के सभी features की जरुरत ना हो, ये भी हो सकता के आपको अपने home screen के functions अच्छे लगते पर आप इसका look change करना चाहते हो. इस condition में आपको icons pack एक बार जरूर check करने चाहिए और इसमें भी सबसे पहले iOS Style. Icons pack use करने का सबसे बड़ा फायदा है के आप अपने फ़ोन के app के icons को iOS के जैसे चेंज कर सकते है और वो भी अपने favorite launcher के साथ. बस अपने फ़ोन में icons pack install करो और आप iOS का मजा लेने के लिए तैयार हो.
By default ये सभी launchers को सपोर्ट करता है सिफर Microsoft Launcher को छोड़ कर. यह app ads को support करता है जो आप in-app purchase में जा कर remove भी कर सकते है, यह सब Play Store में mentioned है.
3. Control Center iOS 14
मैंने last apps में Control Center के बारे में ज्यादा discuss नहीं करा क्यूंकि वह काफी सिमित था, और iOS 14 की तरह toggle options का कोई तरीका नहीं था. इस app में यह सब मुमकिन है और आप Control Center को भी अपने हिसाब से control कर सकते हो. यह बिलकुल iOS की तरह दीखता है और काम करता है और आप बड़े आसानी से features को enable और डिसएबल कर पाएंगे.
यह बात याद रखनी है के आपको navigation menu buttons जो के स्क्रीन के bottom में होते है उन्हें disable करना पड़ेगा क्युकी अगर आप आइए नहीं करेंगे तो वो newly added Control Center से conflict करेंगे. अगर आप दोनों को रखना चाहते है तो आपको बहुत सी प्रैक्टिस की जरुरत पड़ेगी।
Launcher iOS 14 के developers ने ही Control Center iOS 14 बनाया है और इसमें भी वो ही दिक्कत है जो Launcher iOS 14 में थी यानि के ads, और इन ads को रेमवकरने का option भी आपके पास नहीं है.
यह post English में पढ़ने के लिए यहाँ click करे
This comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDelete