माइक्रोमैक्स ने अपने नए फ़ोन माइक्रोमैक्स इन 2b (Micromax IN 2b) से पर्दा उठा दिया है है जो के पिछले साल वाले इन 1b (Micromax IN 1b) की अगली पीढ़ी का फ़ोन है. इस फ़ोन में 6.52" का HD+ डिस्प्ले दिया गया है जो के ड्राप नौच LCD स्क्रीन से लेस है जिसमे आपको मिलेगा 89% स्क्रीन to बॉडी रेश्यो. यह फ़ोन octa-core UNISOC T610 processor और Mali-G52 GPU से लेस है. कंपनी ने इस फ़ोन में 4GB/6GB LPDDR4X रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज की सुविधा प्रदान की है. माइक्रोमैक्स का दावा अपने प्राइस पॉइंट पे और फोनो से 45% अधिक अच्छी परफॉरमेंस देता है.
![]() |
Micromax IN 2b |
यह Android 11 पर चलता है बिना किसी एड्स या bloatware के. इस फोन मिलेगा 13MP का प्राइमरी कैमरा जिसके साथ में होगा 2MP का डेप्थ सेंसर। अगर हम बात करे फ्रंट कैमरा की तो यहां आपको 5MP का कैमरा मिलता है. रियर पैनल में अच्छी ग्रिप के लिए छोटे छोटे पैटर्न्स दिए गए है जिसमे आपको पीछे की तरफ रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है. फ़ोन 5000mAh की बैटरी से लेस है जो के 10W की चार्जिंग को सपोर्ट करता है. यह भी पढ़े- मोटोरोला की धांसू Edge 20 Phone Series हुई Launch, आप भी जाने क्या है ख़ास
Micromax IN 2b specifications
![]() |
Micromax IN 2b |
- Android 11
- 13MP Samsung सेंसर के साथ मेन कैमरा, f/1.8 अपर्चर, LED फ़्लैश , 2MP डेप्थ सेंसर
- 5MP फ्रंट कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ
- 6.52-inch (1600 x 720 pixels) HD+ 20:9 ड्राप नौच डिस्प्ले के साथ 400 nits तक ब्राइटनेस
- Octa-core 12nm UNISOC T610 processor – Dual Core Cortex A75 और Six Core Cortex A55, Mali-G52 GPU के साथ
- 4GB / 6GB LPDDR4x रैम के साथ 64GB (eMMC 5.1) स्टोरेज
- 5000mAh बैटरी 10w charging के साथ
- फेस अनलॉक, रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर
- Dual SIM (nano + nano + microSD)
- Dual 4G VoLTE, Wi-Fi 802.11 ac (2.4 GHz + 5GHz), Bluetooth 5.0, GPS + GLONASS, USB Type-C
- 3.5mm ऑडियो जैक, FM रेडियो
Micromax IN 2b price
Micromax IN 2b नीले, काले और हरे रंग में उपलब्ध है. Rs. 7999 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला फ़ोन मिल जायेगा वही अगर आप 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वाला फ़ोन लेना चाहते है तो आपको Rs. 8999 खर्च करने पड़ेंगे. यह फ़ोन आपको 6 Aug से माइक्रोमैक्स की ऑफिशल वेबसाइट के अलावा Flipkart पर भी मिल जायेगा.
यह खबर English में पढ़े
0 comments: