कैसे फोटो की मदद से किसी की खोज करें- Reverse image search in Hindi

ऐसा बहुत बार होता है के हमे कोई image बहुत पसंद आती है तो हम उस image के बारे में जानने के लिए उत्सुक हो जाते है. यहां पर काम आती है reverse image search सर्विस. चाहे ये सर्च इंजन की फॉर्म में हो या app की या फिर किसी browser extension की, ये आपको image upload कर के उसे search करने का ऑप्शन प्रदान करती है. Reverse Image Search जल्दी से जल्दी visually similar images को सर्च करने में मदद करता है. 

Reverse Image Search जल्दी से जल्दी visually similar images को सर्च करने में मदद करता है
reverse image search

चीजों को आसान रखने हमने best reverse image search engines की एक list तैयार की है.

Best Reverse Image Search Engines इन हिंदी 

Google Image

Google image एक बहुत ही powerful और पॉपुलर reverse image search tool है. 2001 में शुरू हुई यह सर्विस आपको text based search करने के बजाये image के द्वारा सर्च करने की आजादी देता है. 
google reverse image search
image search google


search करने के लिए आपके पास 3  options होते है, या तो आप directly image को upload कर सकते है या फिर वेब पे उपलब्ध किसी भी image का url paste कर सकते है या फिर आप directly search window में drag and drop कर सकते है. एक बार search इनपुट होने के बाद google अपने database में से देखता है के कोनसी image  आपकी अपलोड की हुई इमेज के रिजल्ट में बेस्ट होंगी. क्युकी गूगल बहुत बड़ा है और उसका डेटाबेस बहुत जयादा है इसलिए यह आपके लिए इमेज आसानी से ढूंढ लेता है. सबसे अच्छी बात ये है क एक तो यह सर्विस फ्री है और दूसरा कोई size और format की रेस्ट्रिक्शन नहीं है, आप किसी भी size और format की images सर्च कर सकते है. 

आप यह गूगल की सेर्विसे को सिर्फ web version पेही उसे कर सकते है, तो अगर आप यह सर्विस इस्तेमाल करना चाहते है तो आपको फ़ोन छोड़ के डेस्कटॉप इस्तेमाल करना पड़ेगा. एक तरीका यह भी है के आप "Request Desktop Site" option को भी use कर सकते हो. 

Yandex

Yandex Russia की एक सर्विस है जो के हमे  reverse image search करने में मदद करती है. इनके डेटाबेस में भी बहुत सी images है जिससे यह आपको accurate रिजल्ट्स show कर पाते है. इसका interface क़ाफीअच्छा है और आप इस पे direct image अपलोड भी कर सकते है या फिर आप किसी image का यूआरएल भी paste कर सकते है. 

reverse image search
Yandex reverse image

यह सर्विस users को filters के option भी देती है. आप किसी भी size (Small, Medium and Large) के हिसाब से sort कर सकते है. Yandex में रिवर्स इमेज सर्च करने के लिए आपको किसी भी तरह के sign in की जरूरत नहीं है। yandex किए सर्विस पूरी तरीके से फ्री है।

TinEye

TinEye एक और image search सर्विस है जो आपको इमेज upload कर के सर्च करने का ऑप्शन देती है. वैसे ये ज्यादातर फोटोग्राफर्स और creative professionals के लिए होती है पर इस service  को कोई भी इस्तेमाल कर सकता है. याद रखने लायक बात ये है के यह tool faces और objects को अच्छे से नहीं पहचान पाता, इसी वजह से आप इसमें "similar image" का ऑप्शन नहीं देखते है.

reverse image search
TinEye reverse image search

TinEye को use करना भी Google के टूल की तरह आसान है और ये भी आपको तीनो options देता है जो के ऊपर गूगल के reverse image search tool में उपलब्ध है. यह user को फ्री और पेड सर्विस इस्तेमाल करने की आजादी देता है. free version में आप 150 सर्च per week से जयादा नहीं कर सकते, वही पर paid version  में आप अनलिमिटेड search कर सकते है. 

यह post english में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे। 

Previous Post
Next Post

इस वेबसाइट के संस्थापक गौरव गोयल हैं। वह अपने विचारों को पूरे ब्लॉगिंग समुदाय के साथ साझा करना पसंद करते हैं। वह 32 वर्षीय मैकेनिकल इंजीनियर हैं और वर्तमान में निजी कंपनी में कार्यरत हैं।

Related Posts

0 comments: