तो कैसे है आप सब लोग, उम्मीद करता हु अच्छे ही होंगे. आज के इस पोस्ट में मैं आपको कुछ इंट्रेस्टिंग, नई, काम की ऐप्प्स बताने वाला हूँ जिनके बारे में आपको जरूर पता होना चाहिए, एक भी ऐप्प को मिस नहीं करना. बाद में मत बोलना मैंने पहले नहीं बताया, इन ऐप्प्स मैं आप सब के लिए दुनिया के कोने कोने से खोज कर, ढून्ढ कर लाया हूँ, जनता हु कुछ ज्यादा ही बोल गया पर क्या करू दोस्तों ज्यादा बोलना तो मेरी फितरत ही है.
![]() |
5 Apps That Will Be Very Useful in Hindi |
तो चलिए ज्यादा समय बर्बाद न करते हुए आपको बताते है 5 बिलकुल नयी धांसू ऐप्प्स जो आपके डे टू डे लाइफ में बहुत काम आने वाले है.
5 बिलकुल नयी धांसू ऐप्प्स जो आपके डे टू डे लाइफ में बहुत काम आने वाले है
1. N Docs App in Hindi
सबसे पहला ऐप्प है N Docs App, यह काफी उपयोगी और इंट्रेस्टिंग ऐप्प है यह. अगर स्पष्ट शब्दों में कहु तो यह ऑल इन वन फाइल रीडिंग ऐप्प है जो आपके बड़े काम आ सकता है. अगर आप भी अपने स्मार्टफोन में Ms-Office की फाइल्स इस्तेमाल करते है जैसे के Ms-Word, Ms-Excel और Ms-PowerPoint या फिर कोई भी टेक्स्ट फाइल और इन सभी फाइल्स को आप अपने स्मार्टफोन में ऑर्गनाइज़ करना चाहते है तो जैसे के मान लीजिये आपको नहीं पता आपके फ़ोन में कौन सी फाइल कहा पड़ी है तो यह ऐप्प आपके लिए बड़ी उपयोगी साबित होगी.
इस ऐप्प की मदद से आप अपनी फाइल्स को एक ही जगह देख पाएंगे, मान लीजिये आप अपने फ़ोन की सभी Ms-Word फाइल्स को एक साथ देखना चाहते है चाहे वो किसी भी फोल्डर में हो तो आप ऐसे आसानी से कर पाएंगे N Docs App की मदद से. इस के अलावा आप इस ऐप्प में टेक्स्ट फाइल, पीडीऍफ़ फाइल और html फाइल भी क्रिएट कर सकते है.
iOS का मजा Android में लेने के लिए 3 Best Apps
2. Disable Touch in Hindi
हमारी अगली ऐप्प है Disable Touch, पर्सनली मुझे यह आप बहुत पसंद है. इस ऐप्प को सर्च करना बड़ा ही आसान है, आप प्ले स्टोर में सर्च करोगे Disable Touch तो यह आपको आसानी से मिल जायेगा. जैसे के नाम से ही पता चल रहा है यह ऐप्प टच को disable कर देता है.
मान लीजिये आपको किसी बच्चे को YouTube पर कार्टून देखने के लिए फ़ोन देना है तो आप बेझिझक YouTube चला के बच्चे को फ़ोन दे सकते है और वह बच्चा कार्टून देखने के अलावा कही भी टच नहीं कर पायेगा क्यूंकि टच आलरेडी disable कर दिया गया है Disable Touch ऐप्प की मदद से.
इसे इस्तेमाल करना भी बड़ा आसान है, आप कोई भी ऐप्प खोलिये ोे स्क्रीन को ऊपर से निचे की तरग ड्रैग करिये आपको Disable Touch का ऑप्शन मिल जायेगा जिसकी मदद से टच को disbale करा जा सकता है और इसी तरीके से आप टच को दोबारा enable भी कर सकते हो.
3. Viral Icon Pack in Hindi
मेरी लिस्ट में अगली ऐप्प है वायरल आइकॉन पैक (Viral Icon Pack). अगर आप भी अपने फ़ोन के आइकॉन्स से बोर हो गए है और अपने फ़ोन के सभी आइकॉन्स को बदलना चाहते है तो यह ऐप्प आपके लिए ही बनी है.
इस ऐप्प की मदद से आप अपने फ़ोन के सभी आइकॉन्स को आसानी से बदल सकते है क्यूंकि इसमें आपको मिलेंगे 4000 से भी ज्यादा ट्रेंडिंग आइकॉन्स और 200 से भी ज्यादा वालपेपर्स। तो देर किस बात की है दोस्तों, इनस्टॉल करे यह ऐप्प और लीजिये आपके फ़ोन के एक दम नए लुक का.
4. Opera GX Browser in Hindi
हमारे चौथे ऐप्प पर जाने से पहले मई आपसे यह पूछना चाहूंगा के क्या आपको मोबाइल पर गेम खेलना पसंद है और आप हमेशा नए नए गेम्स तरय करते रहते हो तो यह ऐप्प आपके बड़े काम का है और इसका नाम है Opera GX ब्राउज़र.
यह एक गेमिंग ब्राउज़र है जिसमे आपको हर आने वाली गेम्स के बारे में उनकी रिलीज़ डेट के साथ एडवांस में ही पता चल जायेगा. इसके अलावा आप इस फ़ोन से बहुत से गेम्स जो के पहले से ही प्ले स्टोर पर मौजूद है डाउनलोड कर सकते है. इस सब के अलावा इस ब्राउज़र को आप नार्मल ब्राउज़र की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है.
इसलिए मई एहि कहना चाहूंगा दोस्तों यह ब्राउज़र उन लोगो के लिए है जो बहुत हैवी गेमर है.
3 ऐसी ऐप्प्स जिनसे मैसेज भेजने या पाने के लिए नेटवर्क या इंटरनेट की नहीं है जरुरत
5. Privacy Dashboard in Hindi
एक बार इनस्टॉल होने के बाद अगले 24 घंटो में यह ऐप्प आपको बता देगा के आपके फ़ोन में मौजूद कौन कौन से ऐप्प्स कौन कौन सी ऐप्प परमिशन को कब कब इस्तेमाल कर रहे है. जैसे के व्हाट्सप्प आपके फ़ोन के माइक को कब कब उसे कर रहा है इत्यादि.
तो दोस्तों आपको कैसा लगा हमारा यह पोस्ट "5 बिलकुल नयी धांसू ऐप्प्स जो आपके डे टू डे लाइफ में बहुत काम आने वाले है". अगर कोई सुझाव देना चाहे तो कमेंट सेक्शन में बता सकते है और अगर आप यह पोस्ट इंग्लिश में पढ़ना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे.
0 comments: