स्वतंत्रता दिवस के मौके पर snapchat ने लेंस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए इंडिया गेट का लैंडमार्क अपने ऐप्प में लांच कर दिया है. लेंस टेक्नोलॉजी वह AR टेक्नोलॉजी है जिसकी मदद से किसी भी लैंडमार्क को और ज्यादा खूबसूरत दिखाया जाता है और इंडिया गेट के मामले में तिरंगा दिखेगा इंडिया गेट के ऊपर. इस एहसास को एक्सपीरियंस करने के लिए आपको snapchat ऑन करके कैमरा इंडिया गेट की तरफ करना है जिससे वह तिरंगे रंगो में दिखने लगेगग जैसे की निचे दी गयी इमेज में दिखाया गया है.
![]() |
Independence Day 2021 Snapchat India Gate landmark |
इस लेंस के द्वारा पॉपुलर सोशल मीडिया के यूज़र्स बिना एक साथ आये भी स्वतंत्रता दिवस को सेलिब्रेट कर सकते है. snapchat यूज़र्स को एक एडवांटेज यह है के वह यह सब spotlight पर भी शेयर कर सकते है बस #MeraBharatMahan हैश टैग को इस्तेमाल कर के.
स्नैपचैट के इंडियन हेड दुर्गेश कौशिक के अनुसार लैंडमार्क लेंस AR टेक्नोलॉजी किसी भी आइकोनिक लैंडमार्क को रियल टाइम ट्रांसफॉर्म कर सकती है. दिल्ली का इंडिया गेट तीसरा ऐसा लैंडमार्क जिसको यह उपलब्धि हासिल हुई है उस से पहले यह उपलब्धि सिर्फ आगरा के ताजमहल और मुंबई के गेटवे ऑफ़ इंडिया को हासिल हुई है.
ऑगमेंटेड रियलिटी (Augmented Reality-AR) ने लोगो के आपस में डिजिटल रूप से बात करने का तरीका ही बदल दिया है. कंपनी इसी तरह के और भी प्रयोग कर के इंडिया के और भी लैंडमार्क को डिजिटल रूप से सवारने में लगी हुई है ताकि भारत के मोनुमेंट्स को भी वो पहचान मिल सके जिनके वो हकदार है.
इंग्लिश में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे
This comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDeleteThis comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDeleteThis comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDelete