Asus ने उतरा अपना अब तक का सबसे अच्छा फ़ोन Asus ROG Phone 5s 18GB रैम के साथ

Asus ने अभी हाल ही में ताइवान में अपने नए गेमिंग फ्लैगशिप फ़ोन Asus ROG Phone 5s से पर्दा उठाया है जिसकी स्पेसिफिकेशन्स काफी इम्प्रेससिव है. ये पिछले फ़ोन Asus ROG Phone 5 की अगली पीढ़ी का फ़ोन होगा. इसमें पिछले फ़ोन की तरह ही 6.78-इंच की फुल HD+ सैमसंग की E4 अमोलेड डिस्प्ले स्क्रीन दी गयी है जिसके साथ मिलता है 144Hz का रिफ्रेश रेट और 300Hz का टच सैंपलिंग रेट. इसके साथ ही आपको मिलेगी 18GB की एक बहुत बड़ी रैम और बहुत ज्यादा बड़ी 512GB की इंटरनल स्टोरेज. जो चीज इस बनाती है वो है इसका प्रोसेसर जो के है स्नैपड्रैगन 888+ SoC. यह भी पढ़े- मोटोरोला ने लांच करा अपना नया फ़ोन मोटो जी60एस (Moto G60s) 50W चार्जिंग सपोर्ट के साथ

Asus ROG Phone 5s Specifications Hindi
Asus ROG Phone 5s

यह फ़ोन दो वैरिएंट्स में पेश हुआ है ROG Phone 5s और ROG Phone 5s Pro. 5s मॉडल ROG Phone 5 जैसा ही है ROG लोगो (RGB Light) के साथ वही अगर हम बात करे Asus ROG Phone 5s Pro की तो इसमें आपको ROG Vision Color PMOLED डिस्प्ले मिलेगा और साथ में ROG लोगो RGB Lights के साथ जो के आपके पसंद के रंगो में ढल सकता है. यह भी पढ़े- सैमसंग ने उतारा बेहद सस्ता फोल्डेबल फ़ोन गैलेक्सी ज़ी/ ज़ेड फ्लिप3 5जी (Galaxy Z Flip3 5G)

Asus ROG Phone 5s Price Hindi
Asus ROG Phone 5s-Pro

Asus ROG Phone 5s Specifications in Hindi

  • ROG UI के साथ एंड्राइड 11
  • 64MP का मेन कैमरा f/1.8 अपर्चर के साथ, 13MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा f/2.4 अपर्चर के साथ, 5MP का मैक्रो सेंसर f/2.0 अपर्चर के साथ
  • 24MP का कवर फ्रंट फेसिंग कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ
  • 6.78-इंच की फुल HD+ सैमसंग की E4 अमोलेड डिस्प्ले स्क्रीन 144Hz का रिफ्रेश रेट और 300Hz का टच सैंपलिंग रेट और कोर्निंग गोरिल्ला गिलास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ, ROG Vision Color PMOLED डिस्प्ले (ROG Phone 5s Pro)
  • 3GHz ओक्टा कोर स्नैपड्रैगन 888+ प्रोसेसर
  • 16GB LPPDDR5 रैम, 256GB इंटरनल स्टोरेज/ 18GB LPPDDR5 रैम, 512GB इंटरनल स्टोरेज
  • 6000mAh की बैटरी  65W हाइपरचार्ज (HyperCharge) फ़ास्ट चार्जिंग के साथ
  • ड्यूल सिम
  • 5G SA/NSA, ड्यूल 4G VoLTE, वाईफाई 802.11ax, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, NFC, USB टाइप C

यह भी पढ़े- आ गया सैमसंग का अब तक का सबसे अच्छा फोल्डेबल फ़ोन सैमसंग गैलेक्सी ज़ी/ जेड फोल्ड3 5जी (Samsung Galaxy Z Fold3 5G)

Asus ROG Phone 5s और ROG Phone 5s Pro Price in Hindi

Asus ROG Phone 5s फैंटम ब्लैक और औरोरा वाइट कलर में आता है और जिनकी कीमत निचे दी गयी है:

  • 16GB रैम, 256GB इंटरनल स्टोरेज- Rs. 80000
  • 18GB रैम, 512GB इंटरनल स्टोरेज- Rs. 91000

यह भी पढ़े- आ गया तक का सबसे तगड़ा एंड्राइड फ़ोन Xiaomi Mi MIX 4

Asus ROG Phone 5s Pro सिर्फ फैंटम ब्लैक कलर में आता है और जिनकी कीमत निचे दी गयी है:

  • 18GB रैम, 512GB इंटरनल स्टोरेज- Rs. 9101000 

अगर आप यह पोस्ट इंग्लिश में पढ़ना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे

Previous Post
Next Post

इस वेबसाइट के संस्थापक गौरव गोयल हैं। वह अपने विचारों को पूरे ब्लॉगिंग समुदाय के साथ साझा करना पसंद करते हैं। वह 32 वर्षीय मैकेनिकल इंजीनियर हैं और वर्तमान में निजी कंपनी में कार्यरत हैं।

Related Posts

0 comments: