स्मार्टफोन की बैटरी के बारे में कुछ ऐसी बाते जो हर स्मार्टफोन यूज़र को पता होनी चाहिए

दोस्तों आज के समय हर किसी के पास स्मार्टफोन है ऐसे में उससे जुडी कुछ जुडी बाते ऐसी है जो हर किसी को भ्रमित करती है जैसे के स्मार्टफोन की बैटरी के बारे में फैलायी गई कुछ अफवाह ऐसी है जिसे हम सब सच मान लेते है. ऐसे ही कुछ झूठ से आज से आज हम पर्दा उठा के सच सामने लाएंगे. तो तैयार हो जाइये दोस्तों कुछ ऐसा जानने के लिए जो शायद आपके काम आये और भविष्य में आपके लिए उपयोगी साबित हो.

स्मार्टफोन की बैटरी के बारे में कुछ ऐसी बाते जो हर स्मार्टफोन यूज़र को पता होनी चाहिए
Battery charging tips android phones in Hindi

5 स्मार्टफोन बैटरी अफवाहें और उनके पीछे की सच्चाई

अफवाह नंबर 1

पूरी रात स्मार्टफोन चार्जिंग पे नहीं लगाना चाहिए

दोस्तों आज से कुछ साल पहले तक हमारे फ़ोन्स में निकल-आयन (Nickle-Ion) बैटरीज इस्तेमाल होती थी और तब हमारे फ़ोन भी उतने स्मार्ट नहीं होते थे जितने आज हो गए है. पहले के सालो में यह बात ठीक थी के पूरी रात फ़ोन चार्ज करने से आपका फ़ोन खराब हो सकता है या ब्लास्ट हो सकता है पर आज के समय में यह बात पूरी तरह से बेकार है क्यूंकि आज स्मार्टफोन पहले से ज्यादा स्मार्ट है. 

आज के स्मार्टफोन्स में लगा होता है हैवी प्रोसेसर जो AI को काफी अच्छे से हैंडल करता है और जिसकी मदद से वह फ़ोन को ओवरचार्ज नहीं होने देता. आज के टाइम पहले की तरह निकल-आयन बैटरी की जगह लिथियम-आयन (Lithium-Ion) बैटरी उसे होती है. यह सब मिल कर आपके फ़ोन को एक बार 100% चार्ज हो जाने के बाद चार्जिंग बंद कर देते है.

मगर दोस्तों मैं फिर भी कहूंगा के अपने फ़ोन को सर के पास रख कर न सोये क्यूंकि हो सकता है आपके फ़ोन का चार्जर ख़राब हो या आपके फ़ोन में कुछ खराबी हो और वो फ़ोन डैमेज हो जाये, इसलिए आप अपने फ़ोन को दूर चार्जिंग पर लगाकर अपने आप को सेफ रख सकते है.

अफवाह नंबर 2

किसी और चार्जर से फ़ोन चार्ज करने पर बैटरी खराब हो जाएगी

दोस्तों इस बात में कुछ सच भी तो कुछ झूठ भी है. मतलब के अगर आप अपना फ़ोन किसी अच्छे चार्जर से चार्ज करेंगे तो आपके फ़ोन का कुछ नहीं बिगड़ेगा मगर आप अच्छे चार्जर की बजाये बाजार को कोई भी चार्जर ऐसे ही लगा देंगे तो आपका फ़ोन खराब हो सकता है, अच्छे चार्जर से मेरा अभिप्राय है के किसी अच्छी कंपनी के चार्जर को इस्तेमाल करना.

मान लीजिये आपके पास रेडमी (Redmi) का फ़ोन है तो आप रेडमी के अलावा Oppo, Vivo, OnePlus, Samsung इत्यादि कम्पनीज के चार्जर भी इस्तेमाल कर सकते हो क्यूंकि ये चार्जर सेफ्टी को देख कर डिज़ाइन होते है के आपके फ़ोन को ओवरचार्ज नहीं होने देते।

वही अगर इन के अलावा कीसी और लोकल ब्रांड के चार्जर को इस्तेमाल करोगे तो यह आपके फ़ोन के लिए हानिकारक साबित हो सकता है. इसलिए दोस्तों हमेश अच्छे ब्रांड का चार्जर ही इस्तेमाल करे चाहे वो आपके फोन ब्रांड के अलावा कोई और ही क्यों ना हो.

नोट:- चार्जर खरीदते समय उसकी यह सुनिश्चित कर ले के वह चार्जर ओरिजिनल है क्यूंकि मार्किट में ओरिजिनल चार्जर के डुप्लीकेट लोकल चार्जर भी उपलब्ध है.

अफवाह नंबर 3

फ़ोन के गरम होने पर या गरम जगह पर भी मेरे फ़ोन को कुछ नहीं होगा क्यूंकि मेरा फ़ोन तो बहुत स्मार्ट है

दोस्तों कुछ लोग इतने होशियार होते है के वो समझते है उनका फ़ोन तो बहुत ज्यादा स्मार्ट है. जी हां दोस्तों आपको फ़ोन पहले के मुकाबले आज बहुत ज्यादाद स्मार्ट है फिर भी कुछ चीजों से हमे सावधान रहना चाहिए जिनमे से एक है ज्यादा तापमान. अगर आप भी ऐसा सोचते है के ज्यादा तापमानमे  फ़ोन सही से रहेगा तो आप गलत है है.

आपको अपने फ़ोन को हमेशा ठन्डे स्थान चाहिए और फ़ोन के अधिक गरम होने पर उसका इस्तेमाल बंद देना चाहिए. अगर आप ऐसा नहीं करते है तो आपका फ़ोन डैमेज होने के पुरे चांस है और जिसके जिम्मेदार आप खुद होंगे.

अफवाह नंबर 4

अपने फ़ोन को 100% डेड (Dead) होने पर ही चार्ज करे

अगर आपको भी कोई कहता है के आप अपना फ़ोन 100% डेड (dead) होने या 0% चार्जिंग होने पर ही चार्ज करे तो आप बेझिझक उसकी बात को इग्नोर कर सकते है क्यूंकि वो आपको एक और अफवाह में बहका रहा है.

मैं आपको बताऊंगा के आपको अपना फ़ोन कब चार्ज करना चाहिए पर उस से पहले आप मुझे बताये आप अपना फ़ोन कब चार्ज करते है. आप में से बहुत से लोग कहेंगे जब बैटरी कम होती है तब करते है या जब मन करता है तब करते है इसके अलावा जब समय मिलता है तब करते है.

बिलकुल सही दोस्तों, आप बिलकुल सही सोच रहे है. फ़ोन को जब समय मिले तब चार्ज करे या फिर जब आपको लगता है के आपके फ़ोन की बैटरी कम हो रही है तब चार्ज करे. ऐसा कोई रूल नहीं है के फ़ोन को 100% डेड (dead) होने या 0% चार्जिंग होने पर ही चार्ज करना है. आप जब चाहे अपना फ़ोन चार्ज कर सकते है.

अफवाह नंबर 5

ज्यादा वाट (Watt) के चार्जर से फ़ोन चार्ज करने पर आपका फ़ोन खराब हो जायेगा

जैसे के मैंने आपको पहले पहली अफवाह के बारे में बताया था के आज के समय में स्मार्टफोन पहले से कही ज्यादाद स्मार्ट हो गए है तो ऐसे में यह कहना के ज्यादा वाट के चार्जर से फ़ोन चार्ज करने पर आपका फ़ोन खराब हो जायेगा पूरी तरह से बेमानी होगा.

जिस तरह से पूरी रात फ़ोन चार्जिंग पर लगाने से फ़ोन खराब नहीं होता उसी तरह से फ़ोन को ज्यादा वाट के चार्जर से चार्ज करने पर फ़ोन खराब नहीं होता क्यूंकि फ़ोन उतनी पावर लेगा जितनी उसकी कैपेसिटी है. मान लीजिये आपके पास कोई फ़ोन है जो 18W चार्जिंग को सपोर्ट करता है तो 65W का चार्जर लगाने पर भी वह सिर्फ 18W चार्जिंग ही लेगा.

नोट:- ऊपर लिखी गयी सभी बातें आज के स्मार्टफोन्स के सन्दर्भ में लिखी गयी है, अगर आपके पास कोई पुराना फ़ोन है तो उसका इन बातो से कोई लेना देना नहीं है. दी गयी बातो अपने ऊपर यकीन रख कर ही आजमाए

तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह पोस्ट "स्मार्टफोन की बैटरी के बारे में कुछ ऐसी बाते जो हर स्मार्टफोन यूज़र को पता होनी चाहिए", कृपया कमेंट में जरूर बताये और हां अगर आप यह स्टोरी इंग्लिश में पढ़ना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे.

Previous Post
Next Post

इस वेबसाइट के संस्थापक गौरव गोयल हैं। वह अपने विचारों को पूरे ब्लॉगिंग समुदाय के साथ साझा करना पसंद करते हैं। वह 32 वर्षीय मैकेनिकल इंजीनियर हैं और वर्तमान में निजी कंपनी में कार्यरत हैं।

Related Posts

0 comments: