ब्लॉगर पोस्ट में यूआरएल कैसे सेट करे

जब आप ब्लॉगर में कोई पोस्ट करते है तो वह अपने आप यूआरएल ( जिसे हम ब्लॉगर में पर्मालिंक कहते है ) जेनेरेट कर लेता है जैसे के www.YourDomain/yyyy/mm/ABOUT-MY-POST

इस आर्टिकल में आप जानेंगे के पर्मालिंक ऑप्शंस को यूज़ कर के कैसे अपने ब्लॉगर पोस्ट के यूआरएल (वेबसाइट एड्रेस) को कण्ट्रोल करे
ब्लॉगर पोस्ट में यूआरएल कैसे सेट करे
इस यूआरएल में आप पाएंगे:

YourDomain आपका कस्टम डोमेन भी हो सकता है और ब्लागस्पाट का सबडोमेन भी हो सकता है जैसे के gaugo.in एक कस्टम डोमेन है और gaugotech.blogspot.com ब्लागस्पाट का एक सबडोमेन है.

yyyy/mm साल और महीने है जिस दिन पहली बार पोस्ट पब्लिश हुआ था

ब्लॉगर आपके पोस्ट टाइटल के अनुसार ABOUT-MY-POST वर्ड्स चुनता है, अगर टाइटल खाली है तो वो शुरूआती कुछ वर्ड्स लेता है आपके पोस्ट के. ब्लॉगर के अपने कुछ नियम है जिनसे वह कुछ वर्ड्स को यूआरएल चुनते हुए हटा देता है जैसे के "the" और बाकि कॉमन वर्ड्स को वह यूआरएल में से अपने आप हटा देता है.

इस सबके बाद भी ब्लॉगर के पास अपना एक ऐसा टूल है जिसकी मदद से आप अपने हिसाब से यूआरएल रख सकते है.

ब्लॉगर में पोस्ट के यूआरएल को कैसे सेट करे

इस आर्टिकल में आप जानेंगे के पर्मालिंक ऑप्शंस को यूज़ कर के कैसे अपने ब्लॉगर पोस्ट के यूआरएल (वेबसाइट एड्रेस) को कण्ट्रोल करे
ब्लॉगर पोस्ट में यूआरएल कैसे सेट करे
  • पोस्ट एडिटर में जाये या नया पोस्ट क्रिएट करे
  • पोस्ट सेटिंग्स एरिया में आपको पर्मालिंक का ऑप्शन मिलेगा, उसपे क्लिक करे
  • आटोमेटिक पर्मालिंक की जगह कस्टम पर्मालिंक पर सेलेक्ट करे
  • अपनी पसंद का यूआरएल डाले बिना स्पेस या स्पेशल कैरक्टर्स के क्यूंकि ब्लॉगर सिर्फ "-" और "_" को ही यूआरएल में डालने देता है उदाहरण के लिए- ABOUT-MY-POST
  • पोस्ट को फिनिश करे और उसके बाद पब्लिश करे.

निषेध

आप यूआरएल में सिर्फ इन कैरक्टर्स का इस्तेमाल कर सकते है:

  • लोअरकेस लेटर्स ( a, b, c.........z )
  • अपरकेस लेटर्स ( A, B, C.......Z )
  • डिजिट्स ( 0, 1, 2........9 )
  • अंडरस्कोर ( _ )
  • डैश ( - )
  • फुल स्टॉप जिसे हम पीरियड भी बोलते है ( . )
ऐसा लगता है यूआरएल की लम्बाई को लेकर किसी तरह की कोई पाबन्दी नहीं है जिसका मतलब है आप कितना भी लम्बा यूआरएल लिख सकते है. ( नोट:- यह सिर्फ मेरे अंदाजा है, बाकी आप खुद कोशिश कर सकते है लम्बे से लम्बे यूआरएल इस्तेमाल की )

अगर पोस्ट डेट के yyyy/mm और ABOUT-MY-POST का कॉम्बिनेशन (ie yyyy/mm/ABOUT-MY-POST ) यूनिक नहीं है तो ब्लॉगर अपने आप लास्ट में से कुछ कैरक्टर्स को हटा के वह नंबर लगा देता है ताकि पोस्ट यूआरएल हमेशा यूनिक रहे.

नोट:- यह यूआरएल की तकनीक खाली पोस्ट्स पे अप्लाई होती है न के ब्लॉगर के पेजेज ( pages )पर, पेजेज पर यूआरएल सेट करने के लिए आपको अपना पेज टाइटल बड़ी सावधानी से लिखना होगा क्यूंकि ब्लॉगर पेजेज का यूआरएल टाइटल के वर्ड्स से ही लेता है.

आपको अपने ब्लॉगर पोस्ट में कस्टम यूआरएल क्यों इस्तेमाल करना चाहिए

अगर एसईओ ( SEO ) आपके लिए जरुरी है तभी कस्टम यूआरएल का इस्तेमाल करे वरना तो कोई बड़ी बात नहीं है अगर आप आटोमेटिक यूआरएल भी इस्तेमाल करे तो.

अगर आपको लगता है आपको कस्टम यूआरएल की जरुरत है तो यह 2 बाते हमेशा ध्यान में रखे

  • यूआरएल हमेशा आपके कंटेंट से मिलता हुआ हो
  • ऐसा यूआरएल चुने जिसे लोग सर्च करते हो सर्च इंजिन्स पर

याद रखे आपको स्पैमिंग नहीं करनी है यूआरएल में, जो पोस्ट में कंटेंट हो उसी हिसाब से यूआरएल लिखे, और हां अगर हो सके तो यूआरएल में "the", "a", "and" जैसे शब्दों का उपयोग ना करे.

काफी सारे बड़े ब्लॉगर कहते है के हमें डॉट ( . ) या अंडरस्कोर ( _ ) के बजाये यूआरएल में डैश का उपयोग करना चाहिए क्यूंकि यह एसईओ के लिए अच्छा होता है, यह सच तो गूगल या बिंग जैसे सर्च इंजिन्स को ही पता है किसका उपयोग करना ज्यादा अच्छा है.

पोस्ट के पब्लिश होने के बाद यूआरएल कैसे चेंज करे

असलियत में तो आप एक बार पोस्ट पब्लिश कर के दोबारा यूआरएल को चेंज नहीं कर सकते पर यहाँ पर एक युक्ति है जिसकी मदद से आप पब्लिश्ड पोस्ट के यूआरएल को भी चेंज कर सकते है. आइये जानते है के कैसे आप पोस्ट के पब्लिश होने के बाद यूआरएल चेंज कर सकते है

पोस्ट के पब्लिश होने के बाद यूआरएल कैसे चेंज करे
पोस्ट के पब्लिश होने के बाद यूआरएल कैसे चेंज करे
  • जिस पोस्ट के यूआरएल को चेंज करना है उस पोस्ट के एडिट सेक्शन में जाये
  • पोस्ट सेटिंग्स के ऊपर की तरफ प्रीव्यू ( Preview ) का बटन दिया गया है, उसके सीधी तरफ एक ड्राप डाउन मेनू दिया है, उसपे क्लिक करे
  • रिवर्ट टू ड्राफ्ट ( Revert to draft ) पर क्लिक करे
  • पोस्ट सेटिंग्स में पर्मालिंक में जा कर कस्टम पर्मालिंक को चुने
  • अपनी पसंद का यूआरएल डाले
  • प्रीव्यू के सीधी तरफ वाले ड्राप डाउन मेनू पर क्लिक करे, वह पर अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक करे
  • पोस्ट पब्लिश करे
इस तरह से आप अपने पब्लिश्ड पोस्ट का भी यूआरएल चेंज कर सकते है

आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा कृपया कमेंट में बताये और अगर आपका कोई सुझाव या प्रश्न है तो वो भी कमेंट में बताये। अगर आप यह पोस्ट इंग्लिश में पढ़ना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे.
Previous Post
Next Post

इस वेबसाइट के संस्थापक गौरव गोयल हैं। वह अपने विचारों को पूरे ब्लॉगिंग समुदाय के साथ साझा करना पसंद करते हैं। वह 32 वर्षीय मैकेनिकल इंजीनियर हैं और वर्तमान में निजी कंपनी में कार्यरत हैं।

Related Posts

1 comment:

  1. बहुत सुन्दर जानकरी के साथ ज्ञानवर्धक लेख।

    ReplyDelete