एक से ज्यादा ब्लूटूथ स्पीकर्स या हेडफोन्स एक ही फ़ोन से कैसे कनेक्ट करे

आप एक ही बारी में एक से अधिक ब्लूटूथ स्पीकर्स या हेडफोन्स एक ही फ़ोन से कैसे कनेक्ट कर सकते है? अगर हम वायर्ड ऑडियो शेयरिंग की बात करे तो एक से ज्यादा स्पीकर्स या हेडफोन्स से कनेक्ट करने के लिए हम आराम से ऑडियो स्प्लिटर से यह काम कर सकते है पर अगर एहि काम हमें ब्लूटूथ स्पीकर्स और हेडफोन्स में करना हो तो सबको यह नहीं पता होता के यह कार्य कैसे करा जाता है. तो चलिए आज हम आपको बताएंगे के हम एक ही बारी में एक से अधिक ब्लूटूथ स्पीकर्स या हेडफोन्स एक ही फ़ोन से कैसे कनेक्ट कर सकते है.

एक से जयादा ब्लूटूथ स्पीकर्स या हेडफोन्स से कनेक्ट करना इस बात पे निर्भर करता है के आप कोनसा फ़ोन यूज़ करते है और वह फ़ोन किस ब्लूटूथ वैरिएंट को सपोर्ट करता है.

ज्यादातर एंड्राइड फ़ोन्स आजकल ड्यूल ऑडियो को सपोर्ट करते है और आईफोन ऑडियो शेयरिंग का ऑप्शन देता है
एक से ज्यादा ब्लूटूथ स्पीकर्स या हेडफोन्स एक ही फ़ोन से कैसे कनेक्ट करे

उदहारण के लिए ब्लूटूथ v4.2 एक बारी में एक ही डिवाइस को सपोर्ट करता है 30 मीटर की रेंज तक वही अगर हम बात करे ब्लूटूथ v5 की तो यह 120 मीटर की रेंज में 2 डिवाइस को एक साथ कनेक्ट करने की सुविधा देता है. बॉस (Bose) कंपनी के कुछ स्पीकर्स आपको अपनी एक ऐप्प द्वारा 2 डिवाइस को एक साथ कनेक्ट करने की सुविधा देते है पर हर कंपनी ऐसी सुविधा ऑफर नहीं करती.

अपने फ़ोन से 2 ब्लूटूथ स्पीकर और हैडफ़ोन कैसे कनेक्ट करे

ज्यादातर एंड्राइड फ़ोन्स आजकल ड्यूल ऑडियो को सपोर्ट करते है और आईफोन ऑडियो शेयरिंग का ऑप्शन देता है जिसका मतलब है आप 2 डिवाइस को एक साथ ब्लूटूथ से कनेक्ट कर सकते है. आईफोन 8 (iPhone 8) और उस से ऊपर के सभी मॉडल्स ऑडियो शेयरिंग को सपोर्ट करते है, इसी तरह से अगर आप सैमसंग का फ़ोन इस्तेमाल करते है और फ़ोन सैमसंग गैलेक्सी एस8 (Samsung Galaxy S8) सीरीज के बाद का फ़ोन है तो आप अपने फ़ोन को एक से ज्यादा डिवाइस से कनेक्ट कर पाएंगे. जिसका मतलब यह है के अगर आपके पास कोई बहुत पुराने मॉडल का फ़ोन नहीं है तो आप एक से ज्यादा डिवाइस ब्लूटूथ से कनेक्ट कर पाएंगे.

जब हम पहली बार अपने स्पीकर्स या हेडफोन्स फ़ोन से कनेक्ट करेंगे तो हमारा पहला कदम ये होगा के उन्हें एक एक करके फ़ोन से कनेक्ट करे. चलिए जानते जानते है के आप अपने फ़ोन से 2 ब्लूटूथ स्पीकर और हैडफ़ोन कैसे कनेक्ट करे.

अपने एंड्राइड फ़ोन से 2 ब्लूटूथ स्पीकर और हैडफ़ोन कैसे कनेक्ट करे

1. अपने फ़ोन की ब्लूटूथ सेटिंग्स (Bluetooth Setting) में जा कर ब्लूटूथ स्पीकर्स या हेडफोन्स एक एक कर के कनेक्ट करे.
2. एक बार कनेक्ट हो जाने के बाद सीधी तरफ दिए गए तीन डॉट आइकॉन  (Three Dot Icons) पर क्लिक करे उसमे एडवांस सेटिंग्स (Advance Settings) पर क्लिक करे, ड्यूल ऑडियो (Dual Audio) ऑप्शन को चालू करे अगर पहले से चालू नहीं है.
3. एंड्राइड 10 और उससे ऊपर चलने वाले फ़ोन में आप डायरेक्टली कनेक्ट ब्लूटूथ डिवाइसेस पर जा सकते है क्विक पैनल (Quick Panel) के मीडिया (Media) पर क्लिक कर के, इसके बाद ऑडियो आउटपुट के लिए आप दोनों कनेक्टेड डिवाइस को सेलेक्ट कर सकते है.

अपने आईफोन से 2 ब्लूटूथ स्पीकर और हैडफ़ोन कैसे कनेक्ट करे

1. अपने फ़ोन के कण्ट्रोल सेण्टर (Control Center) में जाये, एयरप्ले (Airplay) आइकॉन पर क्लिक करे और ऑडियो आउटपुट के लिए पेयर्ड डिवाइस सेलेक्ट करे.

आपको हमारा यह पोस्ट "एक से ज्यादा ब्लूटूथ स्पीकर्स या हेडफोन्स एक ही फ़ोन से कैसे कनेक्ट करे" कैसा लगा कृपया कमेंट में जरूर बताये और अगर आप यह पोस्ट इंग्लिश में पढ़ना चाहते है तो यहाँ क्लीक करे. 
Previous Post
Next Post

इस वेबसाइट के संस्थापक गौरव गोयल हैं। वह अपने विचारों को पूरे ब्लॉगिंग समुदाय के साथ साझा करना पसंद करते हैं। वह 32 वर्षीय मैकेनिकल इंजीनियर हैं और वर्तमान में निजी कंपनी में कार्यरत हैं।

Related Posts

1 comment:

  1. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete