यह इनफार्मेशन Delhi Transport Ministry की तरफ से आयी है और आपको बताएगी के DTC बस कब तक आने वाली है
अगर आप भी उन लोगो में से एक है जो रोजाना DTC बस में सफर करते है तो हम आपके लिए एक बहुत ही अच्छी खबर ले कर आये है. Google Maps अब DTC buses की real-time information दिखायेगा जिससे अब आप अपने सफर को अच्छे से plan कर पाए. Google ने Delhi Transport Ministry, Delhi Integrated Multi-Modal Transit System (DIMTS), Indraprastha Institute of Information Technology (IIIT) Delhi और Lepton Software से हाथ मिलाया है ताकि आप तक real-time location पहुंचा सके.
![]() |
DTC बस की real-time location से कैसे पता करे |
How to use the new DTC bus information on Google Maps in Hindi
यह इनफार्मेशन सर्विस अभी सिर्फ दिल्ली में उपलब्ध है और बाकि जगहों के बारे में अभी कोई अपडेट नहीं है के कब तक यह सर्विस आएगी. तो सभी दिल्ली वाले लोग अपने फ़ोन में Google Maps को open कर के निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते है-
सबसे पहले यह सुनश्चित करे के आपके फ़ोन में Google Maps updated है.
- Google Maps को open करे
- Go पर क्लिक करे.
- Destination एंटर करे
- Directions पर क्लिक करे
- Start location एंटर करे
- Transit icon (छोटा सा ट्राम का आइकॉन) पर क्लिक करे
- All Modes पर क्लिक कर के सिर्फ बस (Bus) को चुने
- अपने पसंद के route और समय के अनुसार बस का चुनाव करे.
यहां पर आप देख पाएंगे के आपकी बस कितने बजे तक आएगी और कितने बजे तक आपको गंतव्य तक पहुचायेगी। इसके अलावा आप बिच में से भी किसी भी स्टॉप पर क्लिक कर के डिटेल्स देख सकते है के अगली बस कितने बजे आएगी
यह सर्विस हिंदी में भी उपलब्ध है जिसका मतलब है के आप अब यह सब अपनी मातृभाषा में भी देख पाएंगे. users हिंदी में इस सर्विस को उसे करने के लिए Google Maps की सेटिंग्स में preferred language को बदल सकते है.
दिल्ली के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर कैलाश गेहलोत कहते है "Google Maps के साथ इस पार्टनरशिप के साथ दिल्ली अब वर्ल्ड को टॉप सिटीज में शामिल हो गयी है जहाँ लोग अपनी जर्नी मिनट में प्लान कर सकते है".
अगर आप यह पोस्ट इंग्लिश में पढ़ना चाहते यहाँ क्लिक करे
This comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDeleteThis comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDelete