सैमसंग ने भारत में उतारा बेहद सस्ता फोल्डेबल फ़ोन Galaxy Z Flip3 5G, आप भी जाने कितनी है कीमत

कल रात को हुए सैमसंग अनपैक्ड इवेंट (Samsung Unpacked Event) में सैमसंग ने बेहद सस्ता फोल्डेबल फ़ोन गैलेक्सी ज़ी/ ज़ेड फ्लिप3 5जी (Galaxy Z Flip3 5G) लांच कर दिया है जो के कंपनी का अगली जनरेशन का फ्लिप फ़ोन होगा. यह फ़ोन आपको देता 6.7-इंच की फुल HD+ डायनामिक अमोलेड मेन डिस्प्ले 22:9 के आस्पेक्ट रेश्यो और कोर्निंग गोरिल्ला गिलास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ. यह भी पढ़े- आ गया तक का सबसे तगड़ा एंड्राइड फ़ोन Xiaomi Mi MIX 4

कल रात को हुए सैमसंग अनपैक्ड इवेंट (Samsung Unpacked Event) में सैमसंग ने बेहद सस्ता फोल्डेबल फ़ोन गैलेक्सी ज़ी/ ज़ेड फ्लिप3 5जी (Galaxy Z Flip3 5G) लांच कर दिया है
गैलेक्सी ज़ी/ ज़ेड फ्लिप3 5जी

यहाँ आपको बाहार की तरफ 1.9-इंच की कवर स्क्रीन भी मिलेगी जो आपको मदद करेगी मैसेज और नोटिफिकेशन्स को पढ़ने में बिना फ्लिप फ़ोन को खोले। इस फ़ोन में भी आपको सैमसंग गैलेक्सी ज़ी/ जेड फोल्ड3 5जी (Samsung Galaxy Z Fold3 5G) की तरह बेहद खास फ्लेक्स मोड फीचर भी मिलेगा जिससे आप दो काम एक साथ कर पाएंगे, जैसे के टॉप स्क्रीन में आप वीडियो कॉल का मजा बॉटम स्क्रीन में यूट्यूब या फेसबुक के साथ भी ले पाएंगे। यह भी पढ़े- सैमसंग गैलेक्सी ए12 नाचो फोन लांच, कम कीमत में मिलेंगे ज्यादा अच्छे फीचर्स

Galaxy Z Flip3 5G in Hindi
Galaxy Z Flip3 5G

इस फ़ोन में आपको मिलेगा आर्मर एल्युमीनियम फ्रेम, जिसके बारे में कंपनी दावा करती है के यह अब तक  स्ट्रांग एल्युमीनियम फ्रेम है. फ़ोन में आपको IPX8 की रेटिंग भी मिलेगी. यह भी पढ़े- 6500 के अंदर आ गया धांसू फ़ोन इंफीनिक्स स्मार्ट 5ए, रेडमी और रियलमी के फ़ोन्स को देगा टक्कर

Samsung Galaxy Z Flip3 5G specifications in HIndi
Galaxy Z Flip3 5G in Hindi

गैलेक्सी ज़ी/ ज़ेड फ्लिप3 में आपको मिलेगा ओक्टा कोर स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर 8GB LPPDDR5 रैम के साथ. वही अगर बात करे कैमरा की तो इसमें आपको 12MP का मेन कैमरा f/1.8 अपर्चर के साथ, 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ के साथ ड्यूल रियर कैमरा मिलेगा और 10MP का कवर फ्रंट फेसिंग कैमरा f/2.4 अपर्चर के साथ साथ फ्रंट कैमरा मिलेगा. यह भी पढ़े- माइक्रोमैक्स इन 2b 6GB तक रैम और 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs. 7999

Samsung Galaxy Z Flip3 5G specifications in HIndi

  • One UI 3.1 के साथ एंड्राइड 11
  • 12MP का मेन कैमरा f/1.8 अपर्चर के साथ, 12MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ
  • 10MP का कवर फ्रंट फेसिंग कैमरा f/2.4 अपर्चर के साथ
  • 6.7-इंच की फुल HD+ डायनामिक अमोलेड मेन डिस्प्ले 22:9 के आस्पेक्ट रेश्यो और कोर्निंग गोरिल्ला गिलास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ
  • 1.9-इंच की कवर स्क्रीन 
  • ओक्टा कोर स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर
  • 8GB LPPDDR5 रैम, 128GB/ 256GB इंटरनल स्टोरेज
  • 3300mAh की बैटरी  15W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग और 10W वायरलेस फ़ास्ट चार्जिंग के साथ
  • ड्यूल सिम (एक इसिम और एक नैनो सिम)
  • 5G SA/NSA, 4G, वाईफाई 6E 802.11, ब्लूटूथ 5.1 LE, जीपीएस, NFC, USB टाइप C

Samsung Galaxy Z Flip3 5G price in HIndi

सैमसंग गैलेक्सी ज़ी/ ज़ेड फ्लिप3 क्रीम, ग्रीन, लैवेंडर और फैंटम ब्लैक कलर में आता है और जिनकी कीमत निचे दी गयी है:
  • 8GB रैम, 128GB इंटरनल स्टोरेज- Rs. 84999
  • 8GB रैम, 256GB इंटरनल स्टोरेज- Rs. 88999
अगर आप यह पोस्ट इंग्लिश में पढ़ना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे
Previous Post
Next Post

इस वेबसाइट के संस्थापक गौरव गोयल हैं। वह अपने विचारों को पूरे ब्लॉगिंग समुदाय के साथ साझा करना पसंद करते हैं। वह 32 वर्षीय मैकेनिकल इंजीनियर हैं और वर्तमान में निजी कंपनी में कार्यरत हैं।

Related Posts

3 comments:

  1. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete
  2. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete
  3. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete