6500 के अंदर आ गया धांसू फ़ोन इंफीनिक्स स्मार्ट 5ए, रेडमी और रियलमी के फ़ोन्स को देगा टक्कर

इंफीनिक्स ने अपना लेटेस्ट फ़ोन स्मार्ट 5ए (Smart 5A) भारत में लांच कर दिया है. इस फ़ोन में 6.52" HD+ स्क्रीन 20:9 के आस्पेक्ट रेश्यो के साथ मिलती है जिसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.5% है. यह फ़ोन मीडियाटेक हेलिओ ए20 प्रोसेसर से लैस है और साथ में आपको 2GB रैम भी मिल जाएगी.  अगर हम बात करे इसके औपरेटिंग सिस्टम की तो इसमें मिलेगा एंड्राइड 11 (गो एडिशन) एक्सओएस 7.6 के साथ. फ़ोन में अच्छी फोटो लेने के लिए आपको मिल रहा है 8MP का मेन कैमरा डेप्थ सेंसर सेकेंडरी कैमरा और ट्रिपल ऐलइडी फ़्लैश के साथ. सेल्फी के लिए फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया गया है. 

Infinix Smart 5A price in hindi
इंफीनिक्स स्मार्ट 5ए

फ़ोन के बैक में आपको मिलेगा प्रिज्म फ्लो पैटर्न और फिंगर प्रिंट स्कैनर. इस फ़ोन की बैटरी 5000mAh की है. यह फ़ोन जिओएक्सक्लूसिव के ऑफर के साथ आता है जिसमे आपको Rs. 550 का कैशबैक मिलेगा. 

Infinix Smart 5A specifications in hindi
इंफीनिक्स स्मार्ट 5ए

इंफीनिक्स स्मार्ट 5ए के स्पेसिफिकेशन्स

  • एक्सओएस 7.6 के साथ एंड्राइड 11
  • 8MP का मेन कैमरा डेप्थ सेंसर सेकेंडरी कैमरा और ट्रिपल ऐलइडी फ़्लैश के साथ
  • 8MP का फ्रंट कैमरा
  • 6.52" HD+ स्क्रीन 20:9 के आस्पेक्ट रेश्यो, स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 90.5%
  • 1.8GHz क्वाड कोर मीडियाटेक हेलिओ ए20 प्रोसेसर
  • 2GB रैम, 32GB इंटरनल स्टोरेज
  • 5000mAh की बैटरी
  • रियर माउंटेड फिंगर प्रिंट स्कैनर
  • ड्यूल सिम 
  • ड्यूल 4G वोल्टी, वाईफाई 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी
  • 3.5mm ऑडियो जैक

अगर आप यह पोस्ट इंग्लिश में पढ़ना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे

Previous Post
Next Post

इस वेबसाइट के संस्थापक गौरव गोयल हैं। वह अपने विचारों को पूरे ब्लॉगिंग समुदाय के साथ साझा करना पसंद करते हैं। वह 32 वर्षीय मैकेनिकल इंजीनियर हैं और वर्तमान में निजी कंपनी में कार्यरत हैं।

Related Posts

1 comment:

  1. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete