एक इमेज 1000 शब्दों के बराबर होती है और आज के इस डिजिटल युग में 1000 शब्दों के साथ साथ कुछ आवाजे भी होती है.
जुलाई 2021 में फेसबुक मैसेंजर ने लांच करे थे साउंडमोजीज़ ( Soundmojis ): ऐसे इमोजी जो साउंड प्ले करे जब आप उन्हें मैसेंजर में भेजते है. फेसबुक की टीम ने ऐसे 30 इमोजी को आवाज दी है. उदहारण के लिए अगर आप चाहते है के आप के क्लैप वाले इमोजी भेजने के बाद आवाज भी आये तो अब आप ऐसा कर सकते है.
![]() |
साउंडमोजीज़ ( Soundmojis ) |
अभी के लिए साउंडमोजीज़ ( Soundmojis ) सिर्फ फेसबुक मैसेंजर में ही अवेलेबल है. फेसबुक इंस्टाग्राम और व्हाट्सप्प का भी मालिकाना हक़ रखता है और वह आलरेडी क्रॉस प्लेटफार्म मैसेजिंग को चालू कर चूका है फेसबुक और इंस्टाग्राम के बीच. तो ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा जल्द ही आप साउंडमोजीज़ ( Soundmojis ) को मैसेंजर के साथ साथ साथ व्हाट्सप्प और इंस्टाग्राम में भी देख पाएंगे.
साउंडमोजीज़ ( Soundmojis ) को कैसे इस्तेमाल करे
- फेसबुक मैसेंजर को अपने फ़ोन के माइक्रोफोन का एक्सेस दे फ़ोन सेटिंग्स में जा कर.
- अपने फेसबुक मैसेंजर में कोई चैट खोले
- टेक्स्ट बॉक्स पर जाये और राइट कार्नर में स्माइली फेस आइकॉन पर क्लिक करे
- सबसे आखिर में आपको स्पीकर का आइकॉन दिखेगा, उसपे क्लिक करे
- अब आपको कुछ साउंडमोजीज़ ( Soundmojis ) दिखेंगे, जो आपको पसंद हो वो साउंडमोजीज़ ( Soundmojis ) भेजे
अगर आपके मैसेंजर में साउंडमोजीज़ ( Soundmojis ) का ऑप्शन न आये तो क्या करे
दोस्तों कई केसेस में देखा गया है के आपके मैसेंजर में साउंडमोजीज़ ( Soundmojis ) का ऑप्शन ही नहीं आता तो उस कंडीशन में क्या करे, तो दोस्तों घबराने की जरुरत है है, मैं यहाँ कुछ सलूशन बताता हूँ जिस से आपकी प्रॉब्लम सॉल्व हो सकती है.
- सबसे पहले अपने मैसेंजर को अपडेट करे अगर वो आलरेडी अपडेटेड नहीं है तो
- अपने फ़ोन की ऐप्प सेटिंग्स में जा कर मैसेंजर पर क्लिक करे
- अगर आपका मैसेंजर का डाटा इम्पोर्टेन्ट नहीं है तो डाटा क्लियर करे
- ये सुनिश्चित करे के आपने अपने मैसेंजर को फ़ोन का माइक्रोफोन इस्तेमाल करने की परमिशन दी है
- अपने मैसेंजर को खोला अब देखे के आपके मैसेंजर में साउंडमोजीज़ ( Soundmojis ) का ऑप्शन आ रहा है या नहीं
- अगर अब भी आपके फ़ोन में साउंडमोजीज़ ( Soundmojis ) का ऑप्शन नहीं आ रहा तो अपने फ़ोन में मैसेंजर को रीइंस्टॉल करे
दोस्तों आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा कृपया कमेंट में जरूर बताये और अगर आप यह पोस्ट इंग्लिश में पढ़ना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे
0 comments: