Xiaomi ने अपना सबसे अच्छा फ़ोन Mi MIX 4 चीन में लांच कर दिया है जो के Xiaomi का लेटेस्ट फ्लैगशिप फ़ोन होगा. Xiaomi ने इस फ़ोन में 6.67-इंच की फुल एचडी+ अमोलेड 3डी कर्व्ड स्क्रीन दी है जो के 120Hz के रिफ्रेश रेट और 480 के टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करती है. इस फ़ोन को सबसे ख़ास बनता है इसका अंडर डिस्प्ले कैमरा जो के एप आप में बेहद ख़ास टेक्नोलॉजी है. यह भी पढ़े- सैमसंग गैलेक्सी ए12 नाचो फोन लांच, कम कीमत में मिलेंगे ज्यादा अच्छे फीचर्स
अंडर स्क्रीन होते हुए भी 20MP का फ्रंट कैमरा बेहद अच्छी और शार्प फोटो क्लिक करता है. यह सब पॉसिबल हुआ है Xiaomi की कप ( CUP ) टेक्नोलॉजी से.
![]() |
Xiaomi Mi MIX 4 |
यह ऐसा पहला ऐसा फ़ोन है जो 3GHz स्नैपड्रैगन 888+ प्रोसेसर पर चलता है और जिसकी AI की काबिलियत 20% तक ज्यादा है. इस फ़ोन में एक बेहद ख़ास टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करा गया है जो के हीट को कम रखती है. यह भी पढ़े- 6500 के अंदर आ गया धांसू फ़ोन इंफीनिक्स स्मार्ट 5ए, रेडमी और रियलमी के फ़ोन्स को देगा टक्कर
फ़ोन में आपको 108MP का मैं कैमरा मिल जायेगा जिसमें सैमसंग का 1/1.33″ HMX सेंसर लगा हुआ होगा, ऑप्टिकल फ्री फॉर्म लेंस के साथ 13MP का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा और 8MP का पेरिस्कोप कैमरा 5x ऑप्टिकल ज़ूम & 50x डिजिटल ज़ूम के साथ.
![]() |
Mi MIX 4 |
फ़ोन का बैक सिरेमिक है और यह 5G SA/NSA को सपोर्ट करता है. इसका यूनिक मेटल केस ऐन्टेना परफॉरमेंस को बढ़ता है. फ़ोन में आपको 4500mAh की बैटरी मिलेगी जो 120W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. 0 से 100% चार्ज होने में वायर्ड चार्जिंग 15 मिनट का समय लेती है वही अगर हम बात करे वायरलेस चार्जिंग की तो यह समय बढ़कर 28 मिनट हो जाता है. यह भी पढ़े- माइक्रोमैक्स इन 2b 6GB तक रैम और 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च, शुरुआती कीमत Rs. 7999
Xiaomi Mi MIX 4 specifications in Hindi
- MIUI 12.5 के साथ एंड्राइड 11
- 108MP का मैं कैमरा मिल जायेगा जिसमें सैमसंग का 1/1.33″ HMX सेंसर लगा हुआ होगा, ऑप्टिकल फ्री फॉर्म लेंस के साथ 13MP का अल्ट्रावाइड एंगल कैमरा और 8MP का पेरिस्कोप कैमरा 5x ऑप्टिकल ज़ूम & 50x डिजिटल ज़ूम के साथ
- 20MP का अंडर डिस्प्ले फ्रंट कैमरा
- 6.67-इंच की फुल एचडी+ अमोलेड 3डी कर्व्ड स्क्रीन कोर्निंग गोरीला गिलास विक्टस प्रोटेक्शन, 120Hz के रिफ्रेश रेट और 480 के टच सैंपलिंग रेट के साथ
- 3GHz ओक्टा कोर स्नैपड्रैगन 888+ प्रोसेसर एड्रेनो 660 GPU के साथ
- 8GB LPPDDR5 रैम, 128GB/ 256GB इंटरनल स्टोरेज, 12GB LPPDDR5 रैम, 256GB/ 512GB इंटरनल स्टोरेज
- 4500mAh की बैटरी 120W वायर्ड फ़ास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस फ़ास्ट चार्जिंग के साथ
- इन-डिसप्ले फिंगर प्रिंट स्कैनर, इंफ्रारेड सेंसर
- ड्यूल सिम
- 5G SA/NSA, 4G वोल्टी, वाईफाई 6E 802.11 ax 2×2 MIMO, ब्लूटूथ 5.2, जीपीएस, NavIC, NFC, USB टाइप C
यह भी पढ़े- मोटोरोला की धांसू Edge 20 Phone Series हुई Launch, आप भी जाने क्या है ख़ास
Xiaomi Mi MIX 4 price in Hindi
- 8GB रैम, 128GB इंटरनल स्टोरेज- Rs. 58000
- 8GB रैम, 256GB इंटरनल स्टोरेज- Rs. 61000
- 12GB रैम, 256GB इंटरनल स्टोरेज- Rs. 67000
- 12GB रैम, 512GB इंटरनल स्टोरेज- Rs. 73000
0 comments: