लगातार अपनी फ़ोन रेंज में इजाफा कर रहा है और उसने अब लांच कर दिया है एक बेहद ही दमदार फ़ोन मोटो जी60एस (Moto G60s) 6.8-इंच के डिस्प्ले, 50W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ.
![]() |
मोटो जी60एस |
Moto G60s में मिलेगा आपको 6.8-इंच की फुल HD+ मैक्स विज़न डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ. इस फ़ोन को पावर देता है मीडियाटेक का हेलिओ जी95 प्रोसेसर (MediaTek Helio G95) जिसके साथ मिलेगी 6GB की रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज जिसको हम 1TB तक बढ़ा सकते है माइक्रो sd कार्ड की सहायता से. यह भी पढ़े- मोटोरोला की धांसू Edge 20 Phone Series हुई Launch, आप भी जाने क्या है ख़ास
अगर हम बात करे इस फ़ोन में मिलने वाले कैमरा की तो इसमें आपको मिलेगा क्वाड रियर कैमरा सेटअप जिसमे 64MP प्राइमरी कैमरा f/1.7 अपर्चर के साथ, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ, 2MP का डेप्थ सेंसर कैमरा f/2.4 अपर्चर के साथ और 5MP का मैक्रो कैमरा f/2.4 अपर्चर के साथ. वही 16MP का फ्रंट कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ मिलेगा.
![]() |
Moto G60s in Hindi |
Moto G60s specifications in Hindi
- एंड्राइड 11
- 64MP प्राइमरी कैमरा f/1.7 अपर्चर के साथ, 8MP का अल्ट्रावाइड कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ, 2MP का डेप्थ सेंसर कैमरा f/2.4 अपर्चर के साथ
- 16MP का फ्रंट कैमरा f/2.2 अपर्चर के साथ
- 6.8-इंच की फुल HD+ मैक्स विज़न डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ
- ओक्टा कोर मीडियाटेक का हेलिओ जी95 प्रोसेसर
- 6GB LPPDDR4X रैम, 128GB इंटरनल स्टोरेज
- 5000mAh की बैटरी 50W टर्बोपावर चार्जिंग के साथ
- ड्यूल सिम
- ड्यूल 4G वोल्टी, वाईफाई 6E 802.11, ब्लूटूथ 5, जीपीएस, NFC, USB टाइप C
Moto G60s price in Hindi
Moto G60s कलर्स में मिलेगा, पहला है फ=ग्रीन कलर और दूसरा है ब्लू कलर और इसकी कीमत लगभग Rs. 32000 होगी.
यह पोस्ट इंग्लिश में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे.
0 comments: