Realme GT 5G 12GB रैम के साथ भारत में लांच, मिलेगा 3000 रुपए का डिस्काउंट

Realme ने अपना प्रॉमिस पूरा करते हुए अपना नया फ्लैगशिप फ़ोन Realme GT 5G चीन और यूरोप के बाद भारत में भी लांच कर दिया है. आपको इस फ़ोन में 6.43-इंच की फुल HD+ super AMOLED स्क्रीन मिलेगी 120Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz के टच सैंपलिंग रेट के साथ.

Realme GT 5G Specifications
Realme GT 5G
यह भी पढ़े-

यह फ़ोन Snapdragon 888 प्रोसेसर और 12GB रैम पर चलता है. इस फ़ोन में आपको VC liquid कूलिंग भी मिलेगी. इस फ़ोन में 64MP का मेन कैमरा मिलेगा, साथ में 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 2MP का macro कैमरा और 16MP का का फ्रंट कैमरा. 

Realme GT 5G Price
Realme GT 5G

यह भी पढ़े-

अगर हम बात करे बैटरी की तो इसमें आपको मिलेगी 4500mAh की बैटरी 65W Super Dart फ़ास्ट चार्जिंग के साथ जो इस फ़ोन को 35 मिनट में 100% चार्ज कर देती है.

Realme GT 5G Specifications Price
Realme GT 5G
यह भी पढ़े-

Realme GT 5G Specifications in Hindi

  • Realme UI 2.0 के साथ android 11
  • 64MP का मेन कैमरा f/1.8 अपर्चर के साथ, 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा f/2.3 अपर्चर के साथ, 2MP का macro कैमरा f/2.4 अपर्चर के साथ
  • 16MP का कवर फ्रंट फेसिंग कैमरा f/2.5 अपर्चर के साथ
  • 6.43-इंच की फुल HD+ Super AMOLED स्क्रीन, 120Hz रिफ्रेश रेट और 360Hz के टच सैंपलिंग रेटके साथ
  • ओक्टा कोर Snapdragon 888 प्रोसेसर
  • 8GB LPPDDR5 रैम, 128GB इंटरनल स्टोरेज/ 12GB LPPDDR5 रैम, 256GB इंटरनल स्टोरेज
  • 4500mAh की बैटरी 65W Super Dart फ़ास्ट चार्जिंग के साथ
  • ड्यूल सिम
  • 5G SA/ NSA, ड्यूल 4G VoLTE, वाईफाई 6E 802.11 ax, ब्लूटूथ 5.2, GPS, USB टाइप C

यह भी पढ़े-

Realme GT 5G Price in Hindi

  • 8GB रैम, 128GB इंटरनल स्टोरेज- Rs. 38000
  • 12GB रैम, 256GB इंटरनल स्टोरेज- Rs. 42000

Realme GT 5G Launch Offer in Hindi

  • Rs. 3000 इंस्टेंट डिस्काउंट ICICI credit कार्ड और EMI के साथ

अगर आप यह पोस्ट इंग्लिश में पढ़ना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे

Previous Post
Next Post

इस वेबसाइट के संस्थापक गौरव गोयल हैं। वह अपने विचारों को पूरे ब्लॉगिंग समुदाय के साथ साझा करना पसंद करते हैं। वह 32 वर्षीय मैकेनिकल इंजीनियर हैं और वर्तमान में निजी कंपनी में कार्यरत हैं।

Related Posts

1 comment:

  1. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete