सैमसंग गैलेक्सी ए12 नाचो फोन लांच, कम कीमत में मिलेंगे ज्यादा अच्छे फीचर्स

सैमसंग (Samsung) ने चुपके से अपना नया फ़ोन गैलेक्सी ए12 नाचो (Galaxy A12 Nacho) यूरोप में उतार दिया है जो के गैलेक्सी ए सीरीज (Galaxy A Series) में नया फ़ोन है. इस फ़ोन में आपको गैलेक्सी ए12 (Galaxy A12) जैसे ही फीचर्स मिलेंगे जैसे के 48MP क्वॉड रियर कैमरा, 6.5" HD+ डिस्प्ले और 5000mAh की बैटरी जो के 15W फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. पर यह फ़ोन सैमसंग के एक्सीनोज 850 (Exynose 850) प्रोसेसर के साथ आता है वही गैलेक्सी ए12 मीडियाटेक हेलिओ पी35 (MediaTek Helio P35) प्रोसेसर के साथ आता था. यह भी पढ़े- 6500 के अंदर आ गया धांसू फ़ोन इंफीनिक्स स्मार्ट 5ए, रेडमी और रियलमी के फ़ोन्स को देगा टक्कर

सैमसंग (Samsung) ने चुपके से अपना नया फ़ोन गैलेक्सी ए12 नाचो (Galaxy A12 Nacho) यूरोप में उतार दिया है जो के गैलेक्सी ए सीरीज (Galaxy A Series) में नया फ़ोन है
सैमसंग गैलेक्सी ए12 नाचो

सैमसंग गैलेक्सी ए12 नाचो के स्पेसिफिकेशन्स

  • सैमसंग वन यूआई कोर 3.1 (Samsung One UI Core 3.1) के साथ एंड्राइड 11
  • 48MP का मेन कैमरा सैमसंग जीएम2 (GM2) सेंसर, एलईडी (LED) फ़्लैश, f/2.0 अपर्चर के साथ, 5MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा, 2MP का डेप्थ सेंसर और 2MP का मैक्रो कैमरा
  • 8MP का फ्रंट कैमरा f/2.0 अपर्चर के साथ
  • 6.5" HD+ स्क्रीन
  • ओक्टा कोर एक्सीनोज 850 प्रोसेसर
  • 3GB रैम, 32GB इंटरनल स्टोरेज/ 4GB रैम, 64GB इंटरनल स्टोरेज/ 6GB रैम, 128GB इंटरनल स्टोरेज
  • 5000mAh की बैटरी 15W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ
  • साइड माउंटेड फिंगर प्रिंट स्कैनर
  • ड्यूल सिम 
  • ड्यूल 4G वोल्टी, वाईफाई 802.11 a/b/g/n, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी
  • 3.5mm ऑडियो जैक

सैमसंग गैलेक्सी ए12 नाचो की कीमत

सैमसंग गैलेक्सी ए12 नाचो काले, सफ़ेद, नीले और लाल रंग में उपलब्ध है और जिसकी कीमत 4GB रैम, 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वैरिएंट के लिए लगभग 15000 रुपए होगी।

इंग्लिश में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे

Previous Post
Next Post

इस वेबसाइट के संस्थापक गौरव गोयल हैं। वह अपने विचारों को पूरे ब्लॉगिंग समुदाय के साथ साझा करना पसंद करते हैं। वह 32 वर्षीय मैकेनिकल इंजीनियर हैं और वर्तमान में निजी कंपनी में कार्यरत हैं।

Related Posts

1 comment:

  1. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete