इंटरनेट का इस्तेमाल करे बिना UPI पेमेंट कैसे करे

ज्यादातर समय UPI पेमेंट तब करी जाती है जब आपके पास इंटनेट कनेक्शन हो पर जब क्या हो अगर आपको UPI पेमेंट करनी हो और आपके पास इंटरनेक्ट कनेक्शन न हो. 

UPI पेमेंट करने के लिए आपको इंटरनेट की जरुरत पड़ती है क्यूंकि सरे ट्रांसक्शन्स ऑनलाइन होते है. मगर कैसा हो अगर आप किसी ऐसी जगह हो जहा इंटरनेट स्पीड बहुत स्लो या इंटरनेट मौजूद ही न हो. ऐसी परिस्थिति में अगर बात करे तो यह इम्पॉसिबल है के आप बिना इंटरनेट के UPI पेमेंट कर पाए. पर हमारे पास आपके लिए एक गुड न्यूज़ है, आपमें से ज्यादातर लोग नहीं जानते होंगे के आप UPI पेमेंट्स बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी कर सकते है. आपको बस अपने फ़ोन डायलर से *99# USD कोड डायल करना है.

इंटरनेट का इस्तेमाल करे बिना UPI पेमेंट कैसे करे
UPI पेमेंट बिना एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन के भी करी जा सकती है

यह भी पढ़े- नया Android फोन लेने के बाद सबसे पहले क्या करे

यह *99# सर्विस सभी मोबाइल यूज़र्स के लिए शुरू करि गयी थी चाहे वो स्मार्टफोन यूज़र हो या न हो. जब तक आप UPI इकोसिस्टम का हिस्सा है और आपका नंबर UPI में रजिस्टर्ड है तब तक आप इस सर्विस का लाभ ले सकते है. स्मार्टफोन यूज़र्स के लिए यह नंबर एक इमरजेंसी नंबर की तरह है जिससे वह बिना इंटरनेट के भी UPI पेमेंट कर पाएंगे और फीचर फ़ोन यूज़र्स के पास इस नंबर के अलावा अन्य कोई विकल्प मौजूद नहीं है. 

इंटरनेट का इस्तेमाल करे बिना UPI पेमेंट कैसे करे

शुरू करने से पहले यह सुनश्चित कर ले के आपके फ़ोन में जो नंबर है वो ही नंबर UPI में भी रजिस्टर्ड हो और आपके बैंक में भी वही नंबर लिंक हो अन्यथा आप यह सर्विस इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे. 

1. अपने फ़ोन में डायलर (Dialer) ओपन करे और *99# टाइप करे

2. कॉल (Call) बटन पर क्लिक करे

3. OK पर क्लिक करे

4. आपके सामने पॉप अप बॉक्स (pop-up box) खुल जायेगा और अब आपके पास बहुत से विकल्प उपलब्ध हो जायेंगे जिसमे से एक सेंड मनी (Send Money) का भी विकल्प होगा. 

5. इमेज में दिखाए गए विकल्प के अनुसार नंबर चुने जैसे के मेरी स्क्रीन पर नंबर "1" सेंड मनी का ऑप्शन है तो मैं 1 को दबा कर सेंड (Send) बटन दबा दूंगा. 

UPI पेमेंट बिना एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन के भी करी जा सकती है
इंटरनेट का इस्तेमाल करे बिना UPI पेमेंट कैसे करे

6. अब अगले विकल्प में आपको मनी रिसीव (Receive) करने वाले की इनफार्मेशन डालनी है जो भी आपके पास उपलब्ध है जैसे के मोबाइल नंबर (Mobile No.), UPI ID, Saved Beneficiary, IFSC, A/C No.

इंटरनेट का इस्तेमाल करे बिना UPI पेमेंट कैसे करे
UPI पेमेंट बिना एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन के भी करी जा सकती है

7. हमारे केस में हमे मोबाइल नंबर पता है तो हम उसका उपयोग करेंगे, जैसे के मेरी स्क्रीन पर नंबर "1" मोबाइल नंबर का ऑप्शन है तो मैं 1 को दबा कर सेंड (Send) बटन दबा दूंगा. 

8. मोबाइल नंबर दर्ज करे और सेंड (Send) दबाये.

UPI पेमेंट बिना एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन के भी करी जा सकती है
इंटरनेट का इस्तेमाल करे बिना UPI पेमेंट कैसे करे

इस तरह से UPI पेमेंट बिना एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन के भी करी जा सकती है.

आपको हमारे यह पोस्ट "इंटरनेट का इस्तेमाल करे बिना UPI पेमेंट कैसे करे" कैसा लगा कृपया कमेंट में जरूर बताये और अगर आप यह पोस्ट इंग्लिश में पढ़ना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे. 

Previous Post
Next Post

इस वेबसाइट के संस्थापक गौरव गोयल हैं। वह अपने विचारों को पूरे ब्लॉगिंग समुदाय के साथ साझा करना पसंद करते हैं। वह 32 वर्षीय मैकेनिकल इंजीनियर हैं और वर्तमान में निजी कंपनी में कार्यरत हैं।

Related Posts

1 comment:

  1. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete