अपनी आवाज के माध्यम से Google Docs में हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओ में कैसे टाइप करे

कुछ साल पहले Google ने Google Docs में एक नया फीचर "Voice Typing" जोड़ा था जिसकी मदद से आप अपनी आवाज के माध्यम से टाइप कर सकते थे. यह एक बेहद काम का फीचर था और जिसकी आप टाइप करने से ज्यादा जल्दी लिख सकते थे. यह फीचर बहुत सी भाषाओ को सपोर्ट करता है जिसमे कुछ प्रमुख भाषाएँ है:- हिंदी, मराठी, तमिल, तेलगु इत्यादि.

how-to-type-in-hindi-and-other-regional-languages-in-google-docs-using-voice
how to type in hindi and other regional languages in google docs using voice in Hindi 

अब जबकि महामारी के बाद से काफी कुछ बदल चुका है और बहुत से लोग अब घर से काम करते है तो ऐसे में यह फीचर हमारे और ज्यादा काम आता है क्युकी हमे घर पे रह कर काम करने में मल्टीटास्किंग करनी पड़ती है. "Voice Typing" फीचर आपको आजादी देता है वो सब टाइप करने की जो आप बोलते है. लेकिन इस में भी मामूली सी कमी है, इसमें हम यह निर्धारित नहीं कर सकते के हमे कहा विराम चिन्ह लगाना है और कौनसा चिन्ह लगाना है.

इस तकनीक के द्वारा यूज़र्स लम्बे निबंध लिख सकते है, और यह फीचर नोट्स बनाने में भी लाभकारी है. यहाँ हम आपको बताने जा रहे है के आप कैसे "Voice Typing" फीचर का इस्तेमाल "Google Docs" में कर सकते है.

1. अपने ब्राउज़र में www.docs.google.com खोले.

how to use voice typing in hindi and other regional languages in google docs
www.docs.google.com

2. "+" आइकॉन पर क्लिक करे नया ब्लेंक डॉक्यूमेंट ओपन करने के लिए या आप कोई टेम्पलेट भी ले सकते है.

how to type in hindi and other regional languages in google docs using voice
ब्लेंक डॉक्यूमेंट ओपन

3. "Tools" ऑप्शंस पर क्लिक कर के "Voice-Typing" पर क्लिक करे.

अपनी आवाज के माध्यम से Google Docs में हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओ में कैसे टाइप करे
Voice-Typing ऑप्शन

4. लैंग्वेज कॉलम में "Drop Down Arrow" का इस्तेमाल करे और अपनी मनचाही भाषा सेलेक्ट करे.

Voice Typing फीचर का इस्तेमाल Google Docs कैसे में कर सकते है
भाषा सेलेक्ट करे

5. "Mic" पर क्लिक करे और जो आप टाइप करने चाहते है उसे बोले.

कैसे Voice Typing फीचर का इस्तेमाल Google Docs में कर सकते है
अब बोले

6. जब आप टाइपिंग बंद करना चाहे तो दोबारा "Mic" पर क्लिक करे.

आपको हमारे यह लेख कैसा लगा कृपया कमैंट्स में जरूर बताये और अगर आप यह लेख इंग्लिश में पढ़ना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे


Previous Post
Next Post

इस वेबसाइट के संस्थापक गौरव गोयल हैं। वह अपने विचारों को पूरे ब्लॉगिंग समुदाय के साथ साझा करना पसंद करते हैं। वह 32 वर्षीय मैकेनिकल इंजीनियर हैं और वर्तमान में निजी कंपनी में कार्यरत हैं।

Related Posts

1 comment:

  1. This comment has been removed by a blog administrator.

    ReplyDelete