अगर आप ऐसा प्लेटफार्म देख रही है जो सिर्फ महिलाओ के लिए हो और जहाँ आप सोशल नेटवर्किंग के साथ कुछ कमाई भी कर सके तो SHEROES ऐप्प आप के लिए ही बनी है.
अगर आप यह पोस्ट इंग्लिश में पढ़ना चाहती है तो यहाँ क्लिक करे
SHEROES क्या है
SHEROES एक ऐसा सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म है जो सिर्फ महिलाओ के लिए है और इसको आप SHEROES की वेबसाइट और ऐप्प के माध्यम से उपयोग में ला सकते है. सुरक्षा, सहानभूति और भरोसा इस प्लेटफार्म के तीन आधारभूत स्तंभ है जो के मिल के इसे लड़कियों या औरतों के लिए बेस्ट सोशल नेटवर्किंग प्लेटफार्म बनाते है.
Female only social networking website hindi |
यह प्लेटफार्म कई भाषाओं में उपलब्ध है जिसमे से इंग्लिश, हिंदी व बंगाली प्रमुख है तथा इसमें आगे और भी भाषाएँ जुड़ने की संभावना है. इस वीमेन ओनली ऐप्प SHEROES की 2 करोड़ से ज्यादा यूजर है जिस से यह प्रूव होता है के यह ऐप्प फीमेल्स में कितना पॉपुलर है.
फ्री ऑनलाइन काउंसलिंग फॉर वीमेन, वीमेन ओनली कम्युनिटीज और बेहतरीन सपोर्ट से यह अप्प लड़कियों के लिए बेस्ट सेल्फ केयर ऐप्प बन जाती है. SHEROES की मदद से गृहणियां घर से ही कुछ बिज़नेस और कमाई के नए नए आइडियाज पा सकती है.
SHEROES पर कमाई कैसे करे
क्या आप भी बिना इन्वेस्टमेंट के ऑनलाइन सेल्लिंग करना चाहती है तो SHEROES आपके लिए बेस्ट है. आप अपना ऑनलाइन स्टोर आसानी से बिना किसी इन्वेस्टमेंट के SHOPonSHEROES पर शुरू कर सकती है.
आप अपने घर पर बैठे बैठे ही अपने फ़ोन से कमाई कर सकती है और अपने घर को आर्थिक रूप से मजबूत बना सकती है. ऐसा ही एक ऑप्शन है SHECO Partner Program, एक ऐसा प्रोग्राम जिसकी मदद बिना किसी स्टार्टअप कॉस्ट के आप घर से बिज़नेस स्टार्ट कर सकती है. यह पर आपको कुछ कम ब्याज दर में बिज़नेस स्टार्ट करने के लिए लोन भी मिल सकता है.
आप इस ऐप्प की मदद से असली वर्क फ्रॉम होम जॉब्स में अप्लाई कर सकते है और जिससे आपको MARS सर्टिफिकेट भी मिलेगा। इस सर्टिफिकेट के बाद आप देश की टॉप कम्पनीज में परमानेंट या टेम्पररी वर्क फ्रॉम होम जॉब्स कर सकती है.
क्या आपके पास डिग्री नहीं है?? कोई बात नहीं! आप 10th पास होने के बावजूद भी financial consultant बन सकती है बस आपको कुछ चीजे सीखनी पड़ेगी. इतने सरे वर्क फ्रॉम होम ऑप्शंस होने की वजह से SHEROES बेस्ट ऐप्प है उन लड़कियों के लिए जो के एक ऐसे प्लेटफार्म की तलाश में थी जिससे पर वह बिना किसी सेफ्टी की परवाह किये सोशल नेटवर्किंग कर सके और अपने फ्री समय में कुछ कमाई भी कर सके.
SHEROES में आप बिज़नेस और जॉब्स के अलावा आप और क्या कर सकती है
SHEROES में आप नए फ्री ऑनलाइन कोर्सेज ज्वाइन कर सकती है, नयी स्किल्स सिख सकती है, वर्कशॉप अटेंड कर सकती है और करियर स्पेशलिस्ट से फ्री में करियर काउंसेलिंग कर सकती है. इस सब के अलावा आप घरेलु हिंसा और तलाक जैसे मुद्दों पर फ्री में लीगल एडवाइस भी ले सकती है. वैसे हम एहि चाहेंगे के इन मुद्दों पर किसी भी महिला को सलाह लेने की जरुरत ही ना पड़े और वो ख़ुशी ख़ुशी अपने परिवार के साथ रहे.
महिलाओ के लिए सबसे अच्छे और काम के ऐप्प SHEROES में में हफ्ते में एक बार साप्ताहिक इवेंट होता है जहाँ आप आप रेसपीएस के अल्वा भी बहुत कुछ शेयर कर सकती है.
वर्क फ्रॉम होम जॉब से लेकर नए नए बिज़नेस आइडियाज तक यह ऐप्प आपको आर्थिक आज़ादी देती है और आप में जोश और आत्मविश्वाश भर देती है. SHEROES बनी ही इसलिए है ताकि इंटरनेट को एक टूल के रूप में इस्तेमाल कर के महिलाओ के लिए कुछ किया सके.
आपको हमारा यह पोस्ट "अब एंटरटेनमेंट भी और कमाई भी वो भी सिर्फ महिलाओ के लिए SHEROES ऐप्प के द्वारा" कैसा लगा कृपया कमैंट्स में जरूर बताये और अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो व्हाट्सप्प में जरूर शेयर करे.
This comment has been removed by a blog administrator.
ReplyDelete