वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली फ्लिपकार्ट ने अपना नया प्रोग्राम लॉन्च करें जिसका नाम है सेल बैक प्रोग्राम, इस स्कीम के तहद यूजर्स अपने पुराने फोन फ्लिपकार्ट पर बेच सकते है। ऐसा करने से फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम से निकले ई-वेस्ट को कम करने में मदद मिलेगी। शुरुआत में यह स्कीम सिर्फ स्मार्टफोन्स के लिए है लेकिन आगे चलकर यह स्कीम और इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर भी लागू हो सकती है। यह स्कीम कब लांच कर दी गई है जब फ्लिपकार्ट ने यन्त्रा नाम की कंपनी को खरीद लिया है। फ्लिपकार्ट की स्कीम 1700 पिन कोड पर उपलब्ध है जिनमें से प्रमुख है दिल्ली, कोलकाता, पटना इत्यादि।
Flipkart sell back program hindi |
फ्लिप्कार्ट ने कहा है कि नया सेल बैक प्रोग्राम फ्लिपकार्ट ऐप पर ही अवेलेबल होगा। यह ऑप्शन ऐप में सबसे निचली तरफ मिलेगा। जो यूजर्स फ्लिपकार्ट पर अपना फोन पर बेचते हैं उन्हें एक करेक्ट वैल्यू का फ्लिपकार्ट गिफ्ट वाउचर मिलेगा। फ्लिपकार्ट के ट्रेड-इन प्रोग्राम की तरह इस प्रोग्राम में भी आपके फोन की वैल्यूएशन की जाएगी। सारी डिटेल फिल करने के बाद एक फ्लिपकार्ट के एग्जीक्यूटिव 48 घंटे के अंदर आपसे फोन को कलेक्ट कर लेंगे। यह सब हो जाने के बाद फ्लिपकार्ट आपके प्रोडक्ट को वेरीफाई करेगा, और अगर सब सही रहता है तो वह आपको एक इलेक्ट्रॉनिक कूपन देगा आपके स्मार्टफोन के बदले।
फ्लिपकार्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार भारत में 125 मिलियन यूजर में से सिर्फ २० मिलियन यूजर ही अपना फ़ोन refurbished मार्किट में भेजते है. जिसके परिणाम स्वरुप 85% इस्तेमाल किये जा चुके स्मार्टफोन्स कचरे में ही जाते है जिसकी वजह से इ-वेस्ट का भार बढ़ता जाता है. यह प्रोग्राम इस समस्या को कम करेगा और उपभोक्ताओं को एक ऐसा सेफ प्लेटफार्म देगा जिस पर वह अपना पुराना फ़ोन बेच सके.
अपना पुराना फ़ोन फ्लिपकार्ट पर कैसे बेचे
- अपने फ़ोन में फ्लिपकार्ट ऐप्प को खोल कर उसके "Menu Bar" में जाये
- यहाँ आपको नया "Sell Again" ऑप्शन मिलेगा
- इसके ऊपर tap करने से आप सीधे फ्लिपकार्ट के "Return Program" में पहुंच जायेंगे।
- Process को स्टार्ट करने के लिए "Sell Now" पर tap करे और पूछे गए सवालो के जवाब दे जैसे के brand name, IMIE number इत्यादि।
- अपनी लोकेशन को सेलेक्ट करे और "Terms and conditions" को accept करे. ऐसा करने से आपके स्मार्टफोन वैल्यू आपके सामने दिखा दी जाएगी, आपके कन्फर्म करने पर 24 घंटो के अंदर फ्लिपकार्ट का एग्जीक्यूटिव आपके पास आ के आपसे स्मार्टफोन ले जायेगा.
यह पोस्ट इंग्लिश में पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करे.
0 comments: