Snapchat पर पब्लिक प्रोफाइल कैसे बनाये (step by step guide in Hindi)

Snapchat एक ऐसा प्लेटफार्म है जो यूज़र्स को फोटोज, वीडियोस, टेक्स्ट्स इत्यादि शेयर करने में मदद करता है. पिछले क्कुह समय से snapchat एक काफी अच्छा प्लेटफार्म बन के उभरा है. Snapchat में काफी सारे फीचर्स होने के बावजूद यह अपने फिल्टर्स के लिए अधिक लोकप्रिय है.

Snapchat पब्लिक प्रोफाइल ब्रांड्स और बिज़नेस की आर्गेनिक प्रजेंस की तरह होती है इसलिए हम आपको इस पोस्ट में बताएंगे Snapchat में पब्लिक प्रोफाइल कैसे बनाये
step by step guide to create Snapchat public profile in Hindi

अगर आप पहले से Snapchat के यूजर है तो आप पब्लिक प्रोफाइल के बारे में जरूर जानते होंगे. पर अगर आप नहीं भी जानते है तो हम आपको इस आर्टिकल में सब बता देंगे. इस आर्टिकल में हम बात करेंगे उस पब्लिक प्रोफाइल की जो के हमे फोटो शेयरिंग प्लेटफार्म Snapchat में नज़र आती है.

Snapchat में पब्लिक प्रोफाइल क्या है

Snapchat पब्लिक प्रोफाइल एक ऐसा बिज़नेस रिलेटेड फीचर है जो किसी भी छोटे बड़े ब्रांड को अपनी सोशल प्रजेंस Snapchat पर उपलब्ध कराता है, Snapchat पब्लिक प्रोफाइल से आप के बिज़नेस या ब्रांड को organically ऑनलाइन सर्च करा जा सकता है.

इसलिए Snapchat पब्लिक प्रोफाइल ब्रांड्स और बिज़नेस की आर्गेनिक प्रजेंस की तरह होती है. आसान शब्दों में अगर आप Snapchat में पब्लिक प्रोफाइल बनाते है तो आप अपने फोटोज, वीडियोस और अन्य कंटेंट ज्यादा ऑडियंस को दिखा सकते है.

Snapchat में पब्लिक प्रोफाइल बनाते वक़्त आपको कुछ इंफॉर्मेशंस देनी होंगी जो के ऑडियंस देख सके. इस इंफॉर्मेशंस में आपकी फोटोज, बायो और डिस्क्रिप्शन भी शामिल है. एक Snapchat पब्लिक प्रोफाइल में इंफॉर्मेशंस कुछ अलग हो सकती है आपके रेगुलर Snapchat प्रोफाइल से.

सबसे मजेदार बात यह है के पब्लिक प्रोफाइल में फैंस आपके प्रोफाइल को सब्सक्राइब भी कर सकते है, जिससे वह आपके lenses और stories को भी देख पाएंगे।

Snapchat में पब्लिक प्रोफाइल के लिए कौन कौन योग्य है

2020 से पहले Snapchat में पब्लिक प्रोफाइल बनाने के लिए सिर्फ सेलिब्रिटीज और क्रिएटर्स ही योग्य थे, पर अब चीजे बदल गयी है और अब कोई भी Snapchat में पब्लिक प्रोफाइल बना सकता है. 

इसका मतलब यह है के अब कोई भी Snapchat यूजर पब्लिक प्रोफाइल बना सकता है. पर निचे दी गये कुछ नियमो के साथ:

  • यूजर कम से कम 18 साल का होना / होनी ही चाहिए
  • आपका snapchat अकाउंट कम से कम 24 घंटे पुराना होना चाहिए

Snapchat पर पब्लिक प्रोफाइल कैसे बनाये

इस सेक्शन में हम आपको बताएँगे के Snapchat पर पब्लिक प्रोफाइल कैसे बनाये। कुछ सिंपल स्टेप्स निचे दिए गए है जिनको फॉलो कर के आप पब्लिक प्रोफाइल बना पाएंगे।

  1. अपने फ़ोन snapchat ऐप्प को खोले और उसमे प्रोफाइल आइकॉन (Profile Icon) पर टच करे
  2. ऐड टू स्पॉटलाइट (Add To Spotlight) के बराबर में 3 डॉट्स पर टच करे
  3. क्रिएट पब्लिक प्रोफाइल (Create Public Profile) पर टच करे
  4. क्रिएट पब्लिक प्रोफाइल सेक्शन में जा कर कंटिन्यू (Continue) करे
  5. अगली स्क्रीन पर गेट स्टार्टेड (Get Started) पर टच करे
  6. पॉप-अप विंडो आने पर क्रिएट (Create) पर टच करे
  7. पब्लिक प्रोफाइल (Public Profile) सेक्शन में माय पब्लिक प्रोफाइल (My Public Profile) पर टच करे
  8. एडिट प्रोफाइल (Edit Profile) में जा कर अपनी प्रोफाइल एडिट करे
  9. अगली स्क्रीन पर आपको ऐड प्रोफाइल फोटो (Add Profile Photo), बायो (Bio), लोकेशन (Location) ऐड करने के ऑप्शन मिल जायेंगे और शो सब्सक्राइबर्स काउंट (Show Subscribers Count) को इनेबल करने का बटन भी मिल जायेगा. 

और बस हो गया, आपने अपनी Snapchat पब्लिक प्रोफाइल बना ली.

आपको हमारा यह पोस्ट "Snapchat पर पब्लिक प्रोफाइल कैसे बनाये" कैसा लगा कृपया कमैंट्स में जरूर बताये और अगर आप यह पोस्ट इंग्लिश में पढ़ना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे.

Previous Post
Next Post

इस वेबसाइट के संस्थापक गौरव गोयल हैं। वह अपने विचारों को पूरे ब्लॉगिंग समुदाय के साथ साझा करना पसंद करते हैं। वह 32 वर्षीय मैकेनिकल इंजीनियर हैं और वर्तमान में निजी कंपनी में कार्यरत हैं।

Related Posts

0 comments: