अगर आप यह पोस्ट इंग्लिश में पढ़ना चाहते है तो यहाँ क्लिक करे
आज मैं आपको बताऊंगा WhatsApp के ऐसे धांसू अपडेट जिनके बारे में जान कर ही आप अपना WhatsApp app अपडेट कर लेंगे
![]() |
WhatsApp rolling out 3 new features in Hindi |
WhatsApp के 3 नए अपडेट
1. आखिरकार अब WhatsApp पर भी मिलेंगे इमोजी (Emoji) रिएक्शंस
आज के समय में ज्यादातर chatting apps जैसे के Facebook Messenger, Telegram, iMesage इत्यादि इमोजी chat में सपोर्ट करते है पर WhatsApp नहीं. लेकिन "Meta" कंपनी के स्वामित्व वाली WhatsApp भी अब नए अपडेट के बाद इमोजी को सपोर्ट करेगा. इनमे आपको 6 इमोजी मिलेंगे जो के इस प्रकार है:
- Thumbs Up
- Red Heart
- Face with Tears of Joy
- Face With Open Mouth
- Crying Face
- Folded Hand
2. 2GB तक की फाइल शेयरिंग (File Sharing)
WhatsApp पर फाइल शेयरिंग बहुत पहले से मौजूद है सिर्फ 100MB तक की फाइल शेयरिंग एक बारी में कर सकते है. WhatsApp के अलावा कुछ अन्य chatting apps 2GB तक की फाइल शेयरिंग की सुविधा भी प्रदान करते है. WhatsApp ने अपनी इस कमी को सुधारने का फैसला किया और नए अपडेट में हमे 2GB तक की फाइल शेयरिंग का ऑप्शन भी दे दिया। मगर ध्यान रखना 2GB फाइल शेयर करने से पहले आपका इंटरनेट डाटा कितना बचा हुआ है, मेरा सुझाव ये ही है के अगर आपके पास अनलिमिटेड मोबाइल डाटा या वाईफाई डाटा हो तो ही आप 2GB फाइल शेयर करे.
3. अब WhatsApp group में जोड़े 512 तक मेंबर्स
हमसब एक दूसरे से कनेक्ट रहने के लिए WhatsApp Groups का इस्तेमाल करते है. WhatsApp अभी तक 256 मेंबर्स तक के ग्रुप को ही सपोर्ट करता है जिसका मतलब ये है के आप एक ग्रुप में 256 से ज्यादा मेंबर्स ऐड नहीं कर सकते। पर कभी कभी हमे 256 से ज्यादा मेंबर्स की भी जरूरत होती है ग्रुप में, तब हमे लगता है काश यह लिमिट ज्यादा मेंबर्स की होती। आपकी इसी दुविधा को सुलझाने के लिए WhatsApp ने अब नए अपडेट में ग्रुप मेंबर्स की लिमिट 256 से बढ़ा कर 512 कर दी है.
मैं जानता हूँ कभी कभी यह लिमिट भी काम पड़ेगी पर क्या पता जैसे 256 मेंबर्स लिमिट को बढ़ाया गया हो सकता है जरूरत के हिसाब से 512 मेंबर्स की लिमिट को भी बढ़ाया जाये।
आपको हमारा यह पोस्ट कैसा लगा कृपया कमैंट्स में जरूर बताये और सोशल मीडिया में शेयर करे.
0 comments: